CWG 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल में सिंगापुर को हराया

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन रविवार को सिंगापुर को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
CWG 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल में सिंगापुर को हराया

CWG 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड (फोटो: @ioaindia)

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन रविवार को सिंगापुर को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

Advertisment

राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भारत का यह सातवां स्वर्ण पदक है। ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेल गए फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात दी।

फाइनल का पहला मैच एकल वर्ग का था जहां मनिका बत्रा ने तियानवेई फेंग को 11-8, 8-11, 7-11, 11-9, 11-7 से मात देकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

दूसरे एकल मुकाबले में भारत की मधुरिका पाटकर मेंगयू यू ने 13-11, 11-2, 11-6 से मात देकर मुकाबला 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद तीसरा मैच युगल वर्ग का था जिसमें मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने यिहान झू और मेंगयू की जोड़ी को 11-7, 11-6, 8-11, 11-7 से मात देकर एक बार फिर भारत को बढ़त दिला दी।

अगला मुकाबला भी एकल वर्ग का था जिसमें मनिका ने यिहान झू को 11-7, 11-4, 11-7 से मात देकर भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला।

और पढ़ें: CWG 2018: बॉक्सिंग में मैरी कॉम का पदक पक्का, विकास क्वार्टर फाइनल में

Source : IANS

commonwealth games 2018 india gold medal cwg 2018 gold cost CWG Commonwealth Games Table Tennis australia
      
Advertisment