New Update

हरमीत देसाई (ट्वीटर फोटो)
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को मलेशिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारत ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से मात दी।
Advertisment
भारत की तरफ से अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई ने एकल मुकाबलों में जीत हासिल की तो वहीं देसाई और साथियान ने युगल मुकाबला जीता।
पहला मैच खेलने उतरे देसाई ने ची फेंग को 11-4, 12-10, 11-6 से मात दी।
अंचता ने मुहाम्मद अशरफ हक को 33 मिनट में 11-7, 11-8, 11-6 से मात दी।
देसाई और साथियान की जोड़ी ने जावेन चूंग और ची फेंग की जोड़ी को 11-7, 11-6 से शिकस्त दे भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया।
और पढ़ेंः CWG 2018: लॉन बॉल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 18-17 से दी मात
Source : IANS
News in Hindi
Harmeet Desai
cwg 2018
malaysia loss
india reached semifinal
Table Tennis
india win in table tennis
indian table tennis team