Advertisment

CWG 2018: भारत-पाक के बीच हॉकी का मैच 2-2 से ड्रॉ, अली ने 10 सेकेंड में छीनी भारत से जीत

मुबाशर अली द्वारा आखिरी 10 सेकेंड में पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल के दम पर पाकिस्तान ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को पूल-बी के मैच में भारत के मुंह से जीत छीन ली और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ करा दिया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
CWG 2018: भारत-पाक के बीच हॉकी का मैच 2-2 से ड्रॉ, अली ने 10 सेकेंड में छीनी भारत से जीत

भारतीय हॉकी टीम (ट्वीटर फोटो)

Advertisment

मुबाशर अली द्वारा आखिरी 10 सेकेंड में पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल के दम पर पाकिस्तान ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को पूल-बी के मैच में भारत के मुंह से जीत छीन ली और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ करा दिया।

एक समय भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2-1 से आगे चल रही थी और उसकी जीत तय लग रही थी, लेकिन तभी पाकिस्तान पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रही और मैच भारत की झोली से फिसल गया।

भारत के लिए दिलप्रीत सिंह ने 13वें और हरमनप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में गोल किए। पाकिस्तान के लिए पहला गोल 38वें मिनट में इरफान जूनियर ने किया।

भारत ने शुरुआती मिनटों में ही पाकिस्तानी खेमे में हमले बोले और दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान ने जल्द ही भारत को पीछे कर दिया। कुछ देर बाद दोनों टीमें बराबरी का खेल खेल रही थीं।

दोंने टीमों की दाहिनी पंक्ति मजबूत नजर आ रही थी और यहीं से गोल करने की फिराक में थीं।

और पढ़ेंः IPL 2018: रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच आज होगा दंगल, जानिए कौन किसे देगा पटखनी

पहली सफलता भारत के हिस्से आई 13वें मिनट में भारत ने पाकिस्तानी खेमे में हमला बोला। सुनील ने इस बार भी दाहिने कोने से नेट के करीब गेंद को भेजा जहां खड़े युवा खिलाड़ी दिलप्रीत ने गेंद को दिशा भर दिखाते हुए भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

अगले ही मिनट भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन रूपिंदर पाल सिंह उसे गोल में बदलने का मौका गंवा दिया।

दूसरे क्वार्टर में भारत हावी रहा। 19वें मिनट में उसे लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन पहला प्रयास जाया गया। दूसरे प्रयास में हरमनप्रीत ने गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। इसी बीच भारत के आकाशदीप और पाकिस्तान के मुहम्मद फैजल कादिर को पीला कार्ड मिला।

25वें मिनट में पाकिस्तान को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन श्रीजेश उसकी राह में रूकावट बन गए। एक मिनट बाद उसे दोबारा पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार भी श्रीजेश गोल रोकने में सफल रहे।

पाकिस्तान की बराबरी की कोशिश तीसरे क्वार्टर में रंग लाई। 38वें मिनट में इरफान जूनियर पाकिस्तान का खाता खोलने में सफल रहे।

आखिरी क्वार्टर में पाकिस्तान को दो पेनाल्टी कॉर्नर और मिले जिसका फायदा वो उठा नहीं पाई। मैच समाप्ति की ओर था और तभी पाकिस्तान ने भारतीय खेमे में हमला बोला। गेंद भारतीय डिफेंडर के टखने से टकराई और पाकिस्तान ने रैफरल मांगा जो सफल रहा। पाकिस्तान इस पर गोल नहीं कर पाई और उसने एक बार फिर रैफरल मांगा जिस पर उसे आंठवां पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार अली ने श्रीजेश को छका कर मैच बराबरी पर समाप्त कर दिया।

और पढ़ेंः CWG 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को दी मात, सेमीफाइनल में रखा कदम

Source : IANS

match tie with india pak Indian Hockey Team pakistan hockey team cwg 2018 News in Hindi hockey match draw
Advertisment
Advertisment
Advertisment