CWG 2018: साइक्लिंग में भारतीयों का निराशाजनक प्रदर्शन, मंजीत क्वालीफाइंग दौरे से हुए बाहर

भारत के पुरुष साइकिल चालक मंजीत सिंह को गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को पुरुषों की 15 किलोमीटर स्क्रैच रेस स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में निराश हाथ लगी है।

भारत के पुरुष साइकिल चालक मंजीत सिंह को गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को पुरुषों की 15 किलोमीटर स्क्रैच रेस स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में निराश हाथ लगी है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
CWG 2018: साइक्लिंग में भारतीयों का निराशाजनक प्रदर्शन, मंजीत क्वालीफाइंग दौरे से हुए बाहर

साइक्लिंग में भारतीयों का निराशाजनक प्रदर्शन (फाइल फोटो)

भारत के पुरुष साइकिल चालक मंजीत सिंह को गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को पुरुषों की 15 किलोमीटर स्क्रैच रेस स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में निराश हाथ लगी है।

Advertisment

इस स्पर्धा के हीट-2 में मंजीत स्वर्ण पदक की दावेदारी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए और बाहर हो गए।

मंजीत को इस स्पर्धा के हीट-2 में 13वां स्थान हासिल हुआ। इस स्पर्धा की प्रत्येक हीट में से शीर्ष 12 में रहने वाले एथलीट ही स्वर्ण पदक के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे।

ऐसे में मंजीत केवल एक स्थान से चूक गए। इस स्पर्धा में इंग्लैंड के क्रिस्टोफर लाथम को हीट-2 में पहला और उनके हमवतन ओलिवर वुड को दूसरा स्थान मिला है।

यह भी पढ़ें: डेयरडेविल्स को IPL से पहले बड़ा झटका, चोटिल हुए रबाडा, तीन महीने के लिए बाहर

Source : IANS

News in Hindi Indian Cyclists Team cwg 2018 cycling team cyclist team disappoint manjeet
      
Advertisment