भारत ने गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को लॉन बॉल की पुरुष ट्रिपल स्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका को 18-17 से मात दी।
भारत की चंदन सिंह, सुनील बहादुर और दिनेश कुमार की टीम ने धीमी शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे अपनी पकड़ को मजबूत किया।
वहीं महिलाओं की एकल स्पर्धा में पिंकी ने नियूए की पाउलिने ब्लमस्की को 21-9 से हरा दिया।
आपको बता दें कि दूसरे दिन शुक्रवार को भी भारतीय वेटलिफ्टिंग की ओर से पदक जीतने का सिलसिला जारी रहा। मीराबाई चानू के बाद संजीता चानू और फिर दीपक लाठेर ने भारत को स्वर्ण और कांस्य पदक जिताकर दूसरे दिन भारत के नाम किया।
और पढ़ेंः CWG 2018: वेटलिफ्टिंग के नाम रहा भारत का दूसरा दिन, संजीता ने स्वर्ण और दीपक ने जीता कांस्य
Source : IANS