CWG 2018: मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद रजत पदक से चूके, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

भारत के मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को रजत पदक हासिल करने से चूक गए हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
CWG 2018: मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद रजत पदक से चूके, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

हुसामुद्दीन मोहम्मद (फाइल फोटो)

भारत के मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को रजत पदक हासिल करने से चूक गए हैं। उन्हें पुरुषों की 56 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना कर कांस्य से ही संतुष्ट होना पड़ा।

Advertisment

मोहम्मद को ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के पीटर मैक्ग्रील ने 5-0 से मात दी।

हालांकि, मुकाबला काफी करीबी रहा और तीनों राउंड में 1-2 अंकों का अंतर था, लेकिन सभी रेफरियों ने सर्वसम्मति से पीटर को विजेता घोषित किया।

ये भी पढ़ें: CWG 2018: 15 साल के अनीष ने शूटिंग में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

Source : IANS

News in Hindi hussamuddin win bronze medal hussamuddin loss in semifinal boxer hussamuddin mohammad hussamuddin mohammad cwg 2018
      
Advertisment