भारत के मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को रजत पदक हासिल करने से चूक गए हैं। उन्हें पुरुषों की 56 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना कर कांस्य से ही संतुष्ट होना पड़ा।
मोहम्मद को ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के पीटर मैक्ग्रील ने 5-0 से मात दी।
हालांकि, मुकाबला काफी करीबी रहा और तीनों राउंड में 1-2 अंकों का अंतर था, लेकिन सभी रेफरियों ने सर्वसम्मति से पीटर को विजेता घोषित किया।
ये भी पढ़ें: CWG 2018: 15 साल के अनीष ने शूटिंग में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
Source : IANS