Advertisment

CWG 2018: स्क्वॉश के सेमीफाइनल में पहुंचे दीपिका-सौरव, जोशना-संधु हुए बाहर

21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को स्क्वॉश की मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत को मिले-जुले परिणाम मिले।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
CWG 2018: स्क्वॉश के सेमीफाइनल में पहुंचे दीपिका-सौरव, जोशना-संधु हुए बाहर

दीपिका पल्लीकल कार्तिक (फाइल फोटो)

Advertisment

21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को स्क्वॉश की मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत को मिले-जुले परिणाम मिले।

जहां एक ओर इस स्पर्धा के क्वार्टर-2 में दीपिका पल्लिकल कार्तिक और सौरव घोषाल की जोड़ी ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीं जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधु की जोड़ी को क्वार्टर-1 में हारकर बाहर होना पड़ा।

दीपिका-सौरव की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में वेल्स की टेस्नी इवांस और पीटर क्रीड की जोड़ी को 38 मिनट में 2-0 (11-8, 11-10) से मात दी।

सेमीफाइनल में उनका सामना न्यूजीलैंड की किंग जोएले और कॉल पॉल की जोड़ी से शुक्रवार को होगा, जिसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी जोशना और संधु की जोड़ी को मात दी।

किंग-पॉल ने जोशना और संधु की जोड़ी को 33 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 11-0, 11-10 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

और पढ़ेंः CWG 2018: बैडमिंटन के महिला एकल वर्ग में सायना नेहवाल के आगे पस्त हुई जेसिका ली, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Source : IANS

News in Hindi cwg 2018 joshna in semifinal dipika in semifinal harnder pal Saurav Ghosal Squash Dipika Pallikal Joshna Chinappa
Advertisment
Advertisment
Advertisment