CWG 2018: स्क्वॉश में दीपिका और विक्रम हारे, चिनप्पा जीतीं

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेल के दूसरे दिन स्क्वॉश में दीपिका पल्लीकल एकल वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं लेकिन भारत की पदक की दावेदारी जोशना चिनप्पा के रूप में बरकरार है।

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेल के दूसरे दिन स्क्वॉश में दीपिका पल्लीकल एकल वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं लेकिन भारत की पदक की दावेदारी जोशना चिनप्पा के रूप में बरकरार है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
CWG 2018: स्क्वॉश में दीपिका और विक्रम हारे, चिनप्पा जीतीं

दीपिका पल्लीकल

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेल के दूसरे दिन स्क्वॉश में दीपिका पल्लीकल एकल वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं लेकिन भारत की पदक की दावेदारी जोशना चिनप्पा के रूप में बरकरार है।

Advertisment

जोशना चिनप्पा ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की तामिका सैक्सबी को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। 22 मिनट तक चले मुकबाले में जोशना चिनप्पा ने वल्र्ड रैंकिंग में 57वें स्थान पर मौजूद सैक्सबी को 11-6, 11-8, 11-4 से शिकस्त दी।

विश्व रैंकिंग में 14वें पायदान पर मौजूद चिनप्पा ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। सैक्सबी को चिनप्पा की तेजी का मुकाबला करने में बहुत दिक्कत हुई।

दीपिका पल्लीकल को इंग्लैंड की एलिसन वाटर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वाटर्स ने दीपिका को सीधे गेम में 11-3, 11-6, 11-2 से मात दी। यह मैच केवल 20 मिनट चला।

यह भी पढ़ें: CWG 2018: भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

पुरुष एकल वर्ग में विक्रम मल्होत्रा की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। विक्रम को ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए अंतिम-16 दौर में इंग्लैंड के निक मैथ्यू ने मात दी।

भारतीय खिलाड़ी विक्रम को 40 मिनट तक चले इस मैच में मैथ्यू ने 11-6, 8-11, 11-6, 11-6 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल कर लिया।

विक्रम ने अंतिम-32 दौर में खेले गए मैच में गुरुवार को जाम्बिया के मांडा चिलाम्ब्वे को मात दी थी। भारतीय खिलाड़ी ने चिलाम्ब्वे को सीधे गेमों में 26 मिनट के भीतर 11-6, 11-5, 11-2 से मात दी थी।

यह भी पढ़ें: CWG 2018: बैडमिंटन में भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को दी करारी शिकस्त

Source : IANS

Sports India at CWG2018 Day two CWG 2018 schedule Commonwealth Games India at Commonwealth Games day two schedule India at GC2018 Dipika Pallikal Joshna Chinappa
Advertisment