04 July 2025 Ka Rashifal: कन्या समेत इन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन, यहां जानिए
US: राष्ट्रपति ट्रंप की बड़ी जीत, 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर
Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की याचिका खारिज की
'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत का दबदबा, पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाया 587 रन, इंग्लैंड ने 25 पर गंवाया 3 विकेट
IND vs ENG: बर्मिंघम में 587 रन है भारत की जीत की गारंटी, यहां 500 से ज्यादा रन बनाने पर कभी नहीं हारी कोई टीम
Sawan 2025 : सावन में इन राशि वालों के लिए शुरू होगा स्वर्णिम युग, 500 साल बाद बना है महा संयोग
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर क्यों महिलाएं पहनती हैं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां, जानिए इसके पीछे की वजह और महत्व
Sawan 2025: सावन के पावन पर्व पर करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी खुशहाली

CWG 2018: भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल और नमन ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारत के मुक्केबाज अमित फंगल और नमन तंवर ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

भारत के मुक्केबाज अमित फंगल और नमन तंवर ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
CWG 2018: भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल और नमन ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

प्रतीकात्मक चित्र

भारत के मुक्केबाज अमित पंघाल और नमन तंवर ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अमित ने पुरुषों के 46-49 किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम-16 दौर में घाना के तेतेह सुलेमानु को 5-0 से मात देकर अगले दौर का टिकट कटाया।

Advertisment

भारतीय मुक्केबाज पूरी तरह से तेतेह पर हावी रहे और इसी कारण सभी रेफरी ने आम सहमति से अमित को 5-0 से विजेता घोषित किया।

अमित शुरू से चालाकी भरे मूव बना रहे थे और तेतेह को गलती करने के लिए उकसा रहे थे।

पहले राउंड में अमित ने रक्षात्मक खेल खेला और तेतेह के खेल पर ध्यान दिया। इसका फायदा उन्हें अगले दो राउंड में मिला। बाकी के दोनों राउंड में अमित ने अपने फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल किया और तेतेह के पंचों को अपने शरीर से दूर रखा।

यह भी पढ़ें: CWG 2018: भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

नमन तंवर ने भी अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है। नमन ने पुरुषों के हैवीवेट 91 किलोग्राम भार वर्ग में तंजानिया के हारुना म्हांडो को 5-0 से मात दी।
क्वार्टरफाइनल में नमन का मुकाबला समोआ के फ्रेंक मसोए से होगा।

नमन ने भी तंजानियाई मुक्केबाज के खिलाफ मुकाबले में शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया जिसके चलते म्हांडो रक्षात्मक हो गए।

19 साल के नमन ने मुकाबले में संयम रखते हुए म्हांडो की गलती का इंतजार किया और मौका पाते ही अंक बटोर लिया। म्हांडो अपनी गलती के कारण दबाव में आ गए और नमन ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: CWG 2018: बैडमिंटन में भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को दी करारी शिकस्त

Source : IANS

Boxing amit panghal Naman Tanwar commonwealth games 2018
      
Advertisment