logo-image

CWG 2018: भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल और नमन ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारत के मुक्केबाज अमित फंगल और नमन तंवर ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

Updated on: 06 Apr 2018, 07:07 PM

गोल्ड कोस्ट:

भारत के मुक्केबाज अमित पंघाल और नमन तंवर ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अमित ने पुरुषों के 46-49 किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम-16 दौर में घाना के तेतेह सुलेमानु को 5-0 से मात देकर अगले दौर का टिकट कटाया।

भारतीय मुक्केबाज पूरी तरह से तेतेह पर हावी रहे और इसी कारण सभी रेफरी ने आम सहमति से अमित को 5-0 से विजेता घोषित किया।

अमित शुरू से चालाकी भरे मूव बना रहे थे और तेतेह को गलती करने के लिए उकसा रहे थे।

पहले राउंड में अमित ने रक्षात्मक खेल खेला और तेतेह के खेल पर ध्यान दिया। इसका फायदा उन्हें अगले दो राउंड में मिला। बाकी के दोनों राउंड में अमित ने अपने फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल किया और तेतेह के पंचों को अपने शरीर से दूर रखा।

यह भी पढ़ें: CWG 2018: भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

नमन तंवर ने भी अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है। नमन ने पुरुषों के हैवीवेट 91 किलोग्राम भार वर्ग में तंजानिया के हारुना म्हांडो को 5-0 से मात दी।
क्वार्टरफाइनल में नमन का मुकाबला समोआ के फ्रेंक मसोए से होगा।

नमन ने भी तंजानियाई मुक्केबाज के खिलाफ मुकाबले में शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया जिसके चलते म्हांडो रक्षात्मक हो गए।

19 साल के नमन ने मुकाबले में संयम रखते हुए म्हांडो की गलती का इंतजार किया और मौका पाते ही अंक बटोर लिया। म्हांडो अपनी गलती के कारण दबाव में आ गए और नमन ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: CWG 2018: बैडमिंटन में भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को दी करारी शिकस्त