21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवे दिन भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत के लिए सुनहरा दिन रहा। पांचवें दिन भारत ने कुल सात मेडल अपने नाम किए जिनमें तीन गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
भारत 19 पदक के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है।
सोमवार की शुरुआत शूटर जीतू राय के गोल्ड मेडल के साथ हुआ। भारत ने पांचवें दिन निशानेबाजी में कुल चार पदक अपने नाम किए जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं।
जहां जीतू राय ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता तो वहीं युवा निशानेबाज मेहुली घोष ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।
मेहुली ने पदक की रेस में अपने से अधिक अनुभवी अपूर्वी चंदेला को पछाड़ दिया जिन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा। ओम मिथारवाल ने भी भारत की झोली में कांस्य पदक डाला।
हालांकि इस्मित सिंह फाइनल में पहुंचकर पदक से चूक गए।
वहीं भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को पहले सेमीफाइनल में सिंगापुर को हराया। बाद में नाइजीरिया को 3-0 से हराकर भारत के लिए एतिहासिक गोल्ड मेडल जीता।
भारत के लिए अचंता शरथ कमल ने पहला मैच जीतकर बढ़त दिलाई, वहीं दूसरे एकल मुकाबले में साथियान गणासेकरन ने 10-12, 11-3, 11-4 से जीत दर्ज कर भारत की बढ़त को 2-0 में बदल दिया।
तीसरे युगल मुकाबले में हरमीत देसाई और साथियान गणासेकरन ने नाइजीरिया की ओलाजीडे ओमोटायो और बोड अबियोडून की जोड़ी को 11-8, 11-5, 11-3 से हरा कर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता।
भारत के लिए मिश्रित बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने मौजूदा विजेता मलेशिया को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
एक समय भारत 2-0 से आगे था, लेकिन मलेशिया ने अगला मैच जीत भारत की मुश्किलों को बढ़ा दिया। लेकिन सायना नेहवाल ने रोचक मुकाबले में जीत हासिल करते हुए भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला।
सायना ने सोनिया चेह को तीन गेमों तक चले कड़े मुकाबले में 21-11, 19-21, 21-9 से मात देकर भारत की झोली में स्वर्ण डाला।
यह भी पढ़ें: CWG 2018 DAY 5: भारत को मिला 9वां गोल्ड, टेबल टेनिस में दूसरा पदक
वहीं एथलेटिक्स में भारत के लिए दिन मिला-जुला रहा। सोमवार को ऊंची कूद खिलाड़ी तेजस्वनी शंकर और धावक मोहम्मद अनस ने फाइनल में प्रवेश किया तो वहीं हीमा दास ने सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की।
लेकिन, एथलीट सूर्या लोगानाथन, गोला फेंक खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह ने निराश किया। शंकर ने पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। शंकर ने कैरारा स्टेडियम में आयोजित इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर के ग्रुप-ए में पांचवां स्थान हासिल किया।
वहीं, अनस ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। अनस ने सेमीफाइनल की तीसरी हीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 45.44 सेकेंड का समय निकाला।
महिलाओं की 10,000 मीटर स्पर्धा में भारत की सूर्या लोगानाथन को हार का सामना करना पड़ा। सूर्या 13वें स्थान पर रहीं।
हीमा दास ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुवम्मा राजू ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा की हीट-1 में पांचवां स्थान हासिल किया। वह फाइनल की रेस से बाहर हो गईं हैं।
यह भी पढ़ें: CWG 2018: 10 मीटर एयर राइफल में मेहुली को सिल्वर, अपूर्वी को ब्रॉन्ज
Source : News Nation Bureau