CWG 2018: एथलेटिक्स की गोला फेंक स्पर्धा के फाइनल में हारे तेजिंदर सिंह

21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवें दिन सोमवार को पुरुषों की गोलाफेंक स्पर्धा के फाइनल में भारत के तेजिंदर सिंह हार गए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
CWG 2018: एथलेटिक्स की गोला फेंक स्पर्धा के फाइनल में हारे तेजिंदर सिंह

तेजिंदर सिंह

21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवें दिन सोमवार को पुरुषों की गोलाफेंक स्पर्धा के फाइनल में भारत के तेजिंदर सिंह हार गए। गोलाफेंक के फाइनल में तेजिंदर सिंह आठवें पायदान पर रहे। तेजिंदर ने 19.42 मीटर की दूरी तक गोला फेंका।

Advertisment

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक न्यूजीलैंड के टी. वाल्श के नाम रहा। उन्होंने 21.41 मीटर की दूर तक गोला फेंका। नाईजीरिया के छक्वुयूबुका ने 21.14 मीटर की दूरी तक गोला फेंक कर रजत पदक जीता। 

कांस्य पदक कनाडा के टिम नेडो के अपने नाम किया। उन्होंने 20.91 मीटर की दूरी तक गोला फेंका।

यह भी पढ़ें: CWG 2018: बैडमिंटन में सायना ने दिलाई जीत, भारत को मिला गोल्ड

Source : IANS

Athletics CWG Tejinder Singh ommonwealth Games 2018 ommonwealth Games Muhammed Anas Yahiya Manish Singh KT Irfan Khushbir Kaur
      
Advertisment