भारतीय एथलीट मोहम्मद अनस ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवें दिन सोमवार को पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मोहम्मद अनस ने सेमीफाइनल की तीसरी हीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। अनस ने 45.44 सेकेंड का समय निकाला।
सेमीफाइनल में तीन हीट हुई और हर हीट में से शीर्ष दो खिलाड़ी ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इन छह खिलाड़ियों के अलावा, तीनों हीट में रेस को सबसे तेजी से समाप्त करने वाले अगले दो खिलाड़ियों को भी फाइनल में प्रवेश मिला।
फाइनल में कुल आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
तीसरी हीट में दूसरे पायदान पर जमैका के रूशीन मैक्डोनाल्ड रहे। उन्होंने 45.77 का समय निकाला।
यह भी पढ़ें: CWG 2018: बैडमिंटन में सायना ने दिलाई जीत, भारत को मिला गोल्ड
Source : IANS