भारत की महिला जिमनास्ट अरुणा रेड्डी और प्रणति दास यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में तीसरे दिन शनिवार को महिलाओं की व्यक्तिगत ऑल-अराउंड स्पर्धा के फाइनल में पदक जीतने से चूक गईं। कूमेरा इंडोर स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित इस स्पर्धा में अरुणा को 14वां और प्रणति को 16वां स्थान हासिल हुआ।
इस स्पर्धा में अरुणा को कुल 44.400 अंक हासिल हुए, वहीं प्रणति को कुल 43.900 अंक हासिल हुए।
इस साल फरवरी में आयोजित जिमनास्टिक विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली अरुणा ने वॉल्ट में 13.650 अंक, अनईवेन बार में 10.200 अंक, बीम में 9.000 और फ्लोर में 11.550 अंक हासिल किए।
इसके अलावा, प्रणति ने वॉल्ट में 12.900 अंक, अनईवेन बार में 10.050 अंक, बीम में 9.900 अंक और फ्लोर में 11.050 हासिल किए।
इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक कनाडा की एलिजाबेथ बैक ने जीता। उन्होंने कुल 54.200 अंक हासिल किए। आस्ट्रेलिया की जॉर्जिया गोडविन ने 53.800 अंक हासिल कर रजत पदक जीता।
इंग्लैंड की एलिसे किनसेला ने 53.150 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
यह भी पढ़ें: CWG 2018: वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला चौथा गोल्ड, वेंकट राहुल ने जीता
Source : IANS