CWG 2018: पुरुषों की साइकिलिंग स्क्रैच रेस से बाहर हुए मंजीत सिंह

भारत के पुरुष साइकिल चालक मंजीत सिंह को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को पुरुषों की 15 किलोमीटर स्क्रैच रेस स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में निराशा हाथ लगी है

भारत के पुरुष साइकिल चालक मंजीत सिंह को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को पुरुषों की 15 किलोमीटर स्क्रैच रेस स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में निराशा हाथ लगी है

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
CWG 2018: पुरुषों की साइकिलिंग स्क्रैच रेस से बाहर हुए मंजीत सिंह

भारत के पुरुष साइकिल चालक मंजीत सिंह को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को पुरुषों की 15 किलोमीटर स्क्रैच रेस स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में निराशा हाथ लगी है। इस स्पर्धा के हीट-2 में मंजीत स्वर्ण पदक की दावेदारी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए और बाहर हो गए। 

Advertisment

मंजीत को इस स्पर्धा के हीट-2 में 13वां स्थान हासिल हुआ। इस स्पर्धा की प्रत्येक हीट में से शीर्ष 12 में रहने वाले एथलीट ही स्वर्ण पदक के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे। 

ऐसे में मंजीत केवल एक स्थान से चूक गए। इस स्पर्धा में इंग्लैंड के क्रिस्टोफर लाथम को हीट-2 में पहला और उनके हमवतन ओलिवर वुड को दूसरा स्थान मिला है। 

इससे पहले भारतीय तिकड़ी-सानुराज सनंदराज, रणजीत सिंह और साहिल कुमार को भी पुरुषों की स्प्रिंट स्पर्धा में निराशा हाथ लगी थी। 

एना मियारेस वेलोड्रोम में आयोजित इस स्पर्धा में भारतीय साइकिल चालक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में असफल रहे। सानुराज को इस स्पर्धा में 21वां, रणजीत को 22वां और साहिल को 24वां स्थान हासिल हुआ। 

यह भी पढ़ें: CWG 2018: वेटलिफ्टिंग में वेंकट राहुल ने जीता पदक, भारत को मिला गोल्ड

Source : IANS

commonwealth games 2018 cwg 2018 Indian Cyclist Manoj singh
      
Advertisment