/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/07/81-Manoj-kumar.jpg)
भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार
21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने तंजानिया के कासिम को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अब 10 अप्रैल को होने वाले क्वार्टरफाइनल में मनोज का सामना आस्ट्रेलिया के टैरी निकोलस से होगा। टैरी ने एक अन्य मुकाबले में स्विटजरलैंड के ताबिसो सेल्बी ड्लामिनी को 5-0 से हराया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
आपको बता दें कि 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में मनोज कुमार ने स्वर्ण पदक जीता था।
शनिवार को पुरुषों के अंडर-16 में 69 किलोग्राम भार वर्ग में तंजानिया के कासिम म्बुंडवाइक को 5-0 से पीटकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।
मनोज ने इससे पहले राउंड-32 के मुकाबले में नाइजीरिया के ओसिता उमेह को हराकर राउंड-16 में प्रवेश किया था। वहीं तंजानियाई मुक्केबाज कासिम का यह पहला मुकाबला था लेकिन वह अपने पहले राउंड में ही हारकर बाहर गए।
यह भी पढ़ें: CWG 2018: वेटलिफ्टिंग में वेंकट राहुल ने जीता पदक, भारत को मिला गोल्ड
Source : News Nation Bureau