CWG 2018 : टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में भारत के शरथ कमल हारे

भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दसवें दिन शनिवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं।

भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दसवें दिन शनिवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
CWG 2018 : टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में भारत के शरथ कमल हारे

अचंता शरथ कमल

भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दसवें दिन शनिवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। शरथ कमल को नाइजीरिया के कादरी अरुणा ने सीधे गेमों में मात दी।

Advertisment

दोनों खिलाड़ियों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन नाइजीरियाई खिलाड़ी ने हर गेम के अंतिम क्षणों में अधिक संयम से काम लिया।

अरुणा ने पहला गेम 12-10 से जीता। अगेल दो गेमों में भी उन्होंने शरथ को परेशानी में डाला। भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करने की कोशिशें भी की लेकिन अरुणा ने उन्हें दूसरे और तीसरे गेम 11-9, 11-9 से मात दी। 

तीन गेमों की तरह चौथे गेम में भी शरथ ने नाइजीरियाई खिलाड़ी को परेशानी में डालना चाहा लेकिन वह 11-7 से गेम और मैच हार गए।

यह भी पढें: CWG 2018: किदांबी श्रीकांत बैडमिंटन के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचे, कांस्य के लिए खेलेंगे प्रणॉय

Source : IANS

commonwealth games 2018 Sharath Kamal Commonwealth Games
Advertisment