CWG 2018: मैरी कॉम के बाद मुक्केबाजी में गौरव सोलंकी ने जीता गोल्ड मेडल

भारत के मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन शनिवार को मुक्केबाजी में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है।

भारत के मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन शनिवार को मुक्केबाजी में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
CWG 2018: मैरी कॉम के बाद मुक्केबाजी में गौरव सोलंकी ने जीता गोल्ड मेडल

गौरव सोलंकी (फोटो: @ddsportschannel)

भारत के मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन शनिवार को मुक्केबाजी में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है।

Advertisment

गौरव ने पुरुषों की 52 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड के ब्रेंडन इरवाइन को 4-1 से मात देते हुए सोने का तमगा हासिल किया।

गौरव का यह राष्ट्रमंडल खेलों में पहला पदक है। इससे पहले शनिवार को ही मैरी कॉम ने भारत को मुक्केबाजी में पहला स्वर्ण पदक दिलाया था।

पहले राउंड में गौरव पूरी तरह से हावी रहे। उन्होंने अपने बाएं जैब से अच्छे अंक जुटाए और इरवाइन को परेशान किया। दूसरे राउंड में गौरव और ज्यादा आक्रामक हो गए और उन्होंने लगातार पंच मारते हुए इरवाइन पर दबाव बनाए रखा।

इस राउंड में जैब के अलावा गौरव ने कुछ अच्छे अपरकट का इस्तेमाल भी किया। इरवाइन काउंटर तो कर रहे थे, लेकिन ज्यादा सफल नहीं हो पा रहे थे।

आखिरी राउंड में गौरव ने और बेहतर प्रदर्शन किया और इरवाइन को आक्रमण नहीं करने दिया।

और पढ़ें: CWG 2018/10वां दिन: मुक्केबाजी में मैरी कॉम ने जीता स्वर्ण

Source : IANS

commonwealth games 2018 Boxing cwg 2018 gold cost CWG Commonwealth Games GAURAV SOLANKI
Advertisment