भारत के मुक्केबाज अमित पंघाल को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में 46-49 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा के फाइनल में हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा है।
गोल्ड कोस्ट में टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अमित को इंग्लैंड के गलाल याफाई को 3-1 से मात देते हुए उनके स्वर्ण के सपने को तोड़ दिया।
अमित फाइनल में अच्छा मुकाबला कर रहे थे, लेकिन वह याफाई के आक्रामण के आगे कमजोर पड़ते जा रहे थे। पहले राउंड में अमित हावी थे, लेकिन अगले दो राउंड में वह धीरे-धीरे पिछड़ते चले गए।
पांच रेफरियों में एक ने दोनों को बराबर अंक दिए और इसलिए फैसला 3-1 रहा।
और पढ़ें: CWG 2018/10वां दिन: मुक्केबाजी में मैरी कॉम ने जीता स्वर्ण
Source : IANS