logo-image

CWG 2022 Medal Tally: भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा, जीते कुल 61 मेडल, 22 Gold पर कब्जा

मेडल टैली की बात करें तो भारत कुल 61 पदकों के साथ भारत चौथे पायदान पर है. भारत की झोली में 22 गोल्ड (Gold), 16 सिल्वर (Silver) और 23 ब्रॉन्ज (Bronze) मेडल आया है.

Updated on: 09 Aug 2022, 08:05 AM

नई दिल्ली:

बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022 ) में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सबसे ज्यादा मेडल रेसलिंग (Wrestling) और वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में मिला है. भारतीय खिलाड़ियों ने रेसलिंग में कुल 12 पदक जीते. भारत को वेटलिंफिंग में भी 19 मेडल मिला. बॉक्सिंग में 7 मेडल हासिल हुआ. वहीं भारत की झोली में बैडमिंटन में 3 गोल्ड मेडल आए. भारत कुल 61 पदक जीता और मेडल टैली पर चौथे पायदान पर है. भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

कॉमनवेल्थ गेम्स भारतीय की टैली

मेडल टैली की बात करें तो भारत कुल 61 पदकों के साथ भारत चौथे पायदान पर है. भारत की झोली में 22 गोल्ड (Gold), 16 सिल्वर (Silver) और 23 ब्रॉन्ज (Bronze) मेडल आया है. पहले पायदान पर 177 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया 66 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दूसरे पायदान पर 171 पदकों के साथ इंग्लैंड(Englend) है. इंग्लैंड ने 56 गोल्ड, 62 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. तीसरे पायदान पर 92 पदक के साथ कनाडा है. कनाडा 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 

मेंस हॉकी में मिला आखिरी मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन भारत को आखिरी मेडल मेन्स हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) को हासिल हुआ. हालांकि मेन्स टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय हॉकी टीम को 7-0 से हराया. 

इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को आखिरी गोल्ड मेडल अंचता शरथ ने दिलाया. उन्होंने टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स मुकाबले में इंग्लैंड के मेंलियाम पिचफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से हराकर गोल्ड मेडल को अपने नाम किया. 

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (lakshya Sen)भी कमाल का प्रदर्शन कर देश को एक और गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिला दिया है. लक्ष्य सेन ने मलेशिया (Malaysia) के एनजी त्जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर पुरुष सिंगल्स (Men's Singles) में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया . लक्ष्य सेन ने भारत को 20वां गोल्ड मेडल दिलाया है. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup: विराट कोहली और केएल राहुल की धमाकेदार वापसी, भारतीय टीम का ऐलान

बैडमिंटन (Badminton) में भारत (India) को गोल्ड मेडल (Gold Medal) मिला है. पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने बैडमिंटन महिला सिंगल्स के (Women's Singles Badminton) मुकाबले में भारत को गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिलाया है. सिंधु ने फाइनल मुकाबला में कनाडा की (Canada) मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर गोल्ड मेडल को अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वीपी सिंधु ने अपना कोई मुकाबला नहीं हारा है. इस जीत के साथ भारत कॉमनवेल्थ गेम्स के टैली में चौथे नंबर पर पहुंच गया है. पीवी सिंधु का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल मिला है.