Advertisment

CWG 2022: ज्ञानशेखरन साथियान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, इंग्लैंड पॉल ड्रिंकहॉल को हराया

CWG 2022: ज्ञानशेखरन साथियान ने इंग्लैंड पॉल ड्रिंकहॉल (Paul Drinkhall) को 7 गेम तक चले मुकाबले में 4-3 से हराने में सफलता हासिल की है. 

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Gyanasekaran Sathiyan

Gyanasekaran Sathiyan( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अब तक कुल 61 पदक देश को दिलाने में सफल हुए हैं. भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन अब भी जारी है. टेबल टेनिस में पुरुष एकल में ज्ञानशेखरन साथियान (Gyanasekaran Sathiyan) ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल हुए हैं. ज्ञानशेखरन साथियान ने इंग्लैंड पॉल ड्रिंकहॉल (Paul Drinkhall) को 7 गेम तक चले मुकाबले में 4-3 से हराने में सफलता हासिल की है. 

आपको बता दें कि साथियान ज्ञानसेखरन  साथियान ने इंग्लैंड के खिलाड़ी पॉल ड्रिंकहॉल को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है. टेबल टेनिस में भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तीसरा पदक जीतने में सफल हुई है. इससे पहले मिश्रित युगल में  शरथ कमल और श्रीजा अकुला ने मलेशिया के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. 

आज पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने कमाल कर दिया. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया है. पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर देश को सोना दिलाया. खास बात यह है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पीवी सिंधु एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड है. वहीं, लक्ष्य सेन ने मलेशिया के एनजी त्जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर पुरुष एकल का गोल्ड मेडल जीता. लक्ष्य सेन से पहले पीवी सिंधु ने भी गोल्ड मेडल जीता.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने भी किया कमाल, देश को दिलाया सोना

मेडल टैली की बात करें तो भारत कुल 61 पदकों के साथ भारत चौथे पायदान पर है. भारत की झोली में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. पहले पायदान पर 178 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दूसरे पायदान पर 175 पदकों के साथ इंग्लैंड है. इंग्लैंड ने 57 गोल्ड, 65 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. तीसरे पायदान पर 92 पदक के साथ कनाडा है. कनाडा 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 

CWG 2022 hockey final pv sindh Commonwealth Games 2022 Lakshya Sen india vs australia Gyanasekaran Sathiyan
Advertisment
Advertisment
Advertisment