logo-image

CWG 2022: अचंता शरथ कमल ने भी किया कमाल, जीता गोल्ड मेडल

CWG 2022: इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अचंत शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) ने देश एक और सोना दिलाया है. इससे पहले पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-एक गोल्ड जीतकर गोल्ड मेडल में इजाफा किया था. 

Updated on: 08 Aug 2022, 07:39 PM

नई दिल्ली :

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अब तक कुल 61 पदक देश को दिलाने में सफल हुए हैं. भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन अब भी जारी है. टेबल टेनिस पुरुष एकल फाइनल में इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अचंत शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) ने देश एक और सोना दिलाया है. इससे पहले पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-एक गोल्ड जीतकर गोल्ड मेडल में इजाफा किया. 

आपको बता दें कि अचंत शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) ने मेजबान इंग्लैंड (England) के चिपफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8  से हराकर देश को गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिलाया. बड़ी बात यह है कि अचंत शरत कमल का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में दूसरा मेडल है. दोनों बार अचंत गोल्ड मेडल जीतने में सफल हुए. 

आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के 11वें दिन पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और सात्विक साई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी  की जोड़ी ने भी गोल्ड मेडल जीता है. पीवी सिंधु (PV Sindhu) की बात करें तो पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर देश को सोना दिलाया. खास बात यह है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पीवी सिंधु एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड है. जबकि लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने लक्ष्य सेन ने मलेशिया के एनजी त्जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर पुरुष एकल का गोल्ड मेडल जीता. लक्ष्य सेन से पहले पीवी सिंधु ने भी गोल्ड मेडल जीता.

इसके अलावा बैडमिंटन में पुरुष डबल के फाइनल इवेंट में सात्विक साई राज रंकीरेड्डी (Satwik Sai Raj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही कीर्तिमान रच दिया है. इसके अलावा टेबल टेनिस पुरुष एकल फाइनल में इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अचंत शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) ने देश एक और सोना दिलाया है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से हारी, सिल्वर से करना होगा संतोष

मेडल टैली की बात करें तो भारत कुल 61 पदकों के साथ भारत चौथे पायदान पर है. भारत (India) की झोली में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. पहले पायदान पर 178 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दूसरे पायदान पर 175 पदकों के साथ इंग्लैंड है. इंग्लैंड (England) ने 57 गोल्ड, 65 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. तीसरे पायदान पर 92 पदक के साथ कनाडा है. कनाडा (Canada) 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीता है.