New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/15/38-ANCHAL.jpg)
अचंता शरथ (फाइल फोटो)
भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आखिरी दिन रविवार को पुरुषों की एकल वर्ग स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। शरथ ने कांस्य पदक के लिए खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के सैमुएल वॉकर को मात दी।
Advertisment
शरथ के लिए यह जीत आसान नहीं थी। उन्होंने सैमुएल को 4-1 (11-7, 11-9, 9-11, 11-6, 12-10) से हराकर इस मैच को जीता और आखिरकार कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
Source : IANS