logo-image

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: तैराकी में साजन प्रकाश ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, श्रीहरी नटराज हुए बाहर

भारतीय तैराक साजन प्रकाश ने गुरुवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Updated on: 05 Apr 2018, 08:30 AM

नई दिल्ली:

भारतीय तैराक साजन प्रकाश ने गुरुवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ श्रीहरी नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन कर बाहर हो गए हैं।

साजन प्रकाश ने 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा की हीट-5 में पहला स्थान हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

साजन हीट-5 में 25.11 सेकेंड का समय निकालते हुए पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के कालुम बेन रहे जिन्होंने 24.45 सेकेंड का समय निकाला। प्रत्येक हीट से शीर्ष-2 तैराक सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।

इसी स्पर्धा में भारत के वीरधवल ने भी हिस्सा लिया, लेकिन वो अगले दौरे के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। वीरधवल ने 24.52 सेकेंड का समय निकाला और आठ खिलाड़ियों में छठा स्थान हासिल किया।

उधर, ओपटस एक्वेटिक सेंटर में आयोजित इस स्पर्धा में नटराज को हीट-1 में आठ खिलाड़ियों में पांचवां स्थान मिला।

उन्होंने 56.72 सेकेंड का समय निकाला। शीर्ष-2 खिलाड़ी हर हीट से सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।

इस हीट में पहले स्थान पर इंग्लैंड के इलियट क्लोग रहे जिन्होंने 55.08 का समय निकाला। वहीं दूसरा स्थान आस्ट्रेलिया के बेंजामिन ट्रेफेर्स को मिला जिन्होंने 55.30 सेकेंड का समय निकाला।

और पढ़ेंः कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: वेटलिफ्टर गुरुराज ने जीता रजत, भारत को दिलाया पहला पदक