CWG 2018: भारत को गोल्ड दिलाने वाली संजीता चानू कौन है ?

संजीता चानू ने भारत को दोल्ड कोस्ट में जारी कॉमनवेल्थ गेम में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है। उन्होंने महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में 192 किग्रा का वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया।

संजीता चानू ने भारत को दोल्ड कोस्ट में जारी कॉमनवेल्थ गेम में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है। उन्होंने महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में 192 किग्रा का वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
CWG 2018: भारत को गोल्ड दिलाने वाली संजीता चानू कौन है ?

संजीता चानू (फाइल फोटो)

संजीता चानू ने भारत को दोल्ड कोस्ट में जारी कॉमनवेल्थ गेम में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है। उन्होंने महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में 192 किग्रा का वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया।

Advertisment

ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भी संजीता ने गोल्ड मेडल ही जीता था और इस बार भी गोल्ड ही अपने नाम किया।

संजीता भारतीय रेलवे की कर्मचारी है। संजीता मैदान के बाहर स्वभाव से शर्मीली हैं लेकिन मैदान पर उतनी ही आक्रमक। 20 साल की संजीता ने 2014 कॉमनवेल्थ में 48 किग्रा वर्ग में 173 किग्रा वजन उठाकर ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

मीराबाई चानू की ही तरह संजीता भी कुंजारानी देवी से बहुत प्रभावित थीं जिन्होंने वेटलिफ़्टिंग में भारत के लिए ख़ूब नाम कमाया।

2017 में उनका नाम अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल नहीं था, जिसके बाद वो कोर्ट भी पहुंच गई थीं। हालांकि उन्हें उसके बावजूद अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिला था। ऐक बार फिर उन्होंने अपने प्रदर्शन से उन्होंने देश का नाम रोशन किया है।

और पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: जानिए कौन है भारतीय वेटलिफ्टिंग की नई आइकन मीराबाई चानू

Source : News Nation Bureau

Commonwealth Games Khumukcham Sanjita Chanu
      
Advertisment