CWG 2018: स्कवॉश में भारत की चिनप्पा-पल्लीकल की जोड़ी ने पाकिस्तान को दी मात

भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के छठे दिन मंगलवार को स्कवॉश स्पर्धा के महिला युगल वर्ग में पाकिस्तान की फैजा जफर और मोदिना जफर को मात देकर अगले दौर में जगह बना ली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
CWG 2018: स्कवॉश में भारत की चिनप्पा-पल्लीकल की जोड़ी ने पाकिस्तान को दी मात

जोशना चिनप्पा (फाइल फोटो)

भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के छठे दिन मंगलवार को स्कवॉश स्पर्धा के महिला युगल वर्ग में पाकिस्तान की फैजा जफर और मोदिना जफर को मात देकर अगले दौर में जगह बना ली है।

Advertisment

भारतीय जोड़ी ने पूल-सी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान की जोड़ी को 2-1 से मात दी।

दीपिका और जोशना की जोड़ी पहल गेम 10-11 से हार गई थी लेकिन इन दोनों ने अगले दो गेम 11-0, 11-1 से जीत मैच अपने नाम किया। यह मैच कुल 22 मिनट तक चला।

और पढ़ें: CWG 2018: भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Source : IANS

commonwealth games 2018 Joshna Chinappa
      
Advertisment