logo-image

CWG 2018 : भारत की महिला टेबल टेनिस टीम फाइनल में पहुंची

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को चौथे दिन महिला टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Updated on: 08 Apr 2018, 10:38 AM

गोल्ड कोस्ट:

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को चौथे दिन महिला टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेली गई इस स्पर्धा के सेमीफाइनल-2 में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 3-0 से मात दी।

ऐसे में भारतीय महिलाओं ने इस स्पर्धा का रजत पदक पक्का कर लिया है। भारतीय टीम का सामना अब फाइनल में सिंगापुर की टीम से होगा। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से जीत दिलाने में मणिका बत्रा, मधुरिका पाटकर और मोउमा दास-मधुरिका की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई।

मणिका ने महिला एकल वर्ग के पहले मैच में इंग्लैंड की कैली सिब्ली को 9-11, 11-7, 11-5, 11-7 से मात देकर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दी। मधुरिका ने इसके बाद एक और मैच में टिन टिन हो को 11-7, 13-11, 10-11, 11-8 से हराकर भारतीय टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

और पढ़ें: IPL 2018: 30 गेंद, 68 रन, 7 छक्के और ड्वेन ब्रावो के तूफान से वानखेड़े में उड़ी मुंबई इंडियंस

इसके बाद, भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए केवल एक और मैच जीतने की जरूरत थी और इस कमी को मोउमा-मधुरिका की जोड़ी ने पूरा कर दिया।

मोउमा और मधुरिका ने तीसरे मैच में इंग्लैंड की मारिया सेप्टसिनोस और कैली की जोड़ी को 11-7, 8-11, 11-7, 11-1 से मात देकर भारत को 3-0 से जीत दिलाई।

इस जीत की बदौलत मोउमा और मणिका को दो और मैच खेलने की जरूरत नहीं पड़ी।