कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: टेबल टेनिस की भारतीय पुरुष, महिला टीमें नॉकआउट दौर में

भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमें ने यहां जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन गुरुवार के अपने दोनों ग्रुप मुकाबले जीत कर नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर लिया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: टेबल टेनिस की भारतीय पुरुष, महिला टीमें नॉकआउट दौर में

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 (फोटो-IANS)

भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमें ने यहां जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन गुरुवार के अपने दोनों ग्रुप मुकाबले जीत कर नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर लिया है। भारतीय पुरुष टीम ने दिन के दूसरे ग्रुप मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड को 3-0 से करारी शिकस्त दी।

Advertisment

पुरुष टीम के लिए पहला मैच खेलने उतरे साथियान गनाणसेकरन ने एशले रोबिंसन सीधे गेमों में 11-4, 11-6, 11-4 से हराया। भारत के लिए दूसरा मैच शरत कमल ने खेला। कमल ने भी अपने विरोधी पौल मैकरेरी को 11-6, 11-8, 11-4 से मात दी

तीसरा मुकाबला युगल वर्ग में था जिसमें हरमीत देसाई और साथियान ने भारतीय टीम को अजय बढ़त दिला दी। देसाई और साथियान की जोड़ी ने जेक विल्सन और पौल मैकरेरी की जोड़ी को 11,-2, 9-11, 11-5, 11-7 से हराकर भारत को 3-0 से जीत दिला दी।

और पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: बैडमिंटन में भारत ने पाकिस्तान को 5-0 से हराया

इससे पहले, भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में त्रिनिदाद एंड टोबागो को को 3-0 से मात दी थी। पुरुष टीम के लिए पहला मैच खेलने उतरे एंथोनी अमलराज ने डेक्सटर सेंट लुइस को 11-5, 3-11, 11-2, 14-12 से शिकस्त दे भारत का खाता खोला।

दूसरे मैच में साथियान गनाणसेकरन ने एरॉन विल्सन को 11-5, 11-5, 11-4 से हराया। 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम को हरमीत देसाई और साथियान ने अजेय बढ़त दिलाई। इस जोड़ी ने युवराज डोकारम और विल्सन की जोड़ी को 11-9, 11-4, 11-4 से मात दे भारत को 3-0 से जीत दिलाई।

भारतीय महिला टीम ने ग्रुप-बी के दो मुकाबलों में श्रीलंका को 3-0 और वेल्स को 3-1 से करारी शिकस्त दी।

और पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: स्क्वॉश में पल्लीकल और चिनप्पा की जीत, घोषाल बाहर

Source : IANS

commonwealth games 2018 Table Tennis
      
Advertisment