चंदन सिंह, सुनिल बहादुर और दिनेश कुमार की भारतीय टीम को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को निराशाजनक प्रदर्शन करने का खामियाजा इंग्लैंड के खिलाफ हार के रूप में भुगतना पड़ा।
इंग्लैंड ने पुरुषों की ट्रिपल सेक्शनल प्ले राउंड-3 के मुकाबले में भारत को 15-14 से मात दी।
2006 से इस खेल को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया और तब से ट्रिपल स्पर्धा का स्वर्ण दक्षिण अफ्रीका के नाम ही रहा है।
महिला एकल राउंड-3 में पिंकी को फिजी की किटोसिसुवा से 21-12 से मात खानी पड़ी। इसके बाद पिंकी को राउंड-4 में मलेशिया की फिरयाना सारोजी से 21-9 से हार का सामना करना पड़ा।
और पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: महिला वर्ग में वेटलिफ्टर साईखोम मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण
Source : IANS