कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को पहले मैच में 3-0 से दी मात

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का आगाज जीत के साथ किया है। भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में गुरुवार को श्रीलंका को 3-0 से मात दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को पहले मैच में 3-0 से दी मात

टेबल टेनिस (प्रतीकात्मक फोटो)

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का आगाज जीत के साथ किया है। भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में गुरुवार को श्रीलंका को 3-0 से मात दी।

Advertisment

ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए इस मैच में भारत ने लगातार तीन मैच जीते इसलिए बाकी के बाचे दो मैचों को खेलने की जरूरत नहीं पड़ी।

महिला ग्रुप-2 में पहले मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा ने श्रीलंका की इरंद्र वारूसाविथान को 11-3, 11-5, 11-3 से मात देते हुए भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

दूसरा मुकाबला भी एकल वर्ग में था जहां भारत की सुत्र्थिा मुखर्जी ने इशारा मानिकू बाडू को 11-5, 11-8, 11-4 से मात देते हुए भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया।

मुखर्जी ने इसके बाद युगल वर्ग में पूजा सहास्त्रबुद्धे के साथ मिलकर भारत को तीसरी जीत दिलाई। भारतीय जोड़ी ने इशारा और हंसानी कापूगीकियाना की जोड़ी को 11-6, 11-7, 11-3 से मात देते हुए 3-0 की अजेय बढ़त ले ली।

इस बढ़त के बाद भारत की जीत तय हो गई और मनिका तथा पूजा को रिवर्स एकल मुकाबले खेलने की जरूरत नहीं पड़ी।

और पढ़ेंः CWG 2018: रंगारंग कार्यक्रम के साथ ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ राष्ट्रमंडल खेल

Source : IANS

commonwealth games 2018 News in Hindi INDIA india defeated srilanka in table tennis Table Tennis india win in table tennis manika batra
      
Advertisment