New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/13/26-divya.jpg)
पहलवान दिव्या काकरान (ट्विटर)
भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन शुक्रवार को महिलाओं की 68 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा किया।
Advertisment
दिव्या ने कांस्य पदक के लिए हुए मैच में बांग्लादेश की पहलवान शेरिन सुल्ताना को आसानी से हरा दिया।
उन्होंने पहले राउंड में ही अपनी प्रतिद्वंद्वी को धराशायी करते हुए चार टेक्निकल प्वाइंट अर्जित किए।
इससे पहले, दिव्या को सेमीफाइनल में निराशा हाथ लगी थी। दिव्या को सेमीफाइनल में नाईजीरिया की ब्लेसिंग ओबोरडुडु ने 11-1 से हराया। उन्होंने दिव्या को इस मुकाबले में कई बार पटका और रोल किया।
दिव्या ने भी इस स्पर्धा में ब्लेसिंग को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन वह जीत हासिल करने में असफल रहीं थी।
ये भी पढ़ें: CWG 2018: पूजा ढांडा ने जीता सिल्वर, 2 अंकों से छूटा गोल्ड मेडल
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us