New Update
CWG 2018: स्क्वॉश फाइनल में स्वर्ण पदक से चूकीं दीपिका-जोशना, रजत पदक मिला
भारती महिला स्क्वॉश जोड़ी दीपिका पल्लिकल कार्तिक और जोशना चित्नप्पा की जोड़ी को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को अंतिम दिन महिला युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वे स्वर्ण पदक से चूक गईं।