Advertisment

CWG 2018: साइकिलिंग में भारत के देबोराह हेराल्ड-एलीना रेजी अगले दौर में

भारत की देबोराह हेराल्ड और एलीना रेजी ने राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को साइकिलिंग में माहिलाओं की स्प्रिंट स्पर्धा के अगले दौर में जगह बना ली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
CWG 2018: साइकिलिंग में भारत के देबोराह हेराल्ड-एलीना रेजी अगले दौर में

देबोराह हेराल्ड (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत की देबोराह हेराल्ड और एलीना रेजी ने राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को साइकिलिंग में माहिलाओं की स्प्रिंट स्पर्धा के अगले दौर में जगह बना ली है।

शीर्ष-16 साइकिल चालकों ने 1/8 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है।

देबोरहा 13वें स्थान पर रहीं। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में 11.484 सेकेंड का समय निकालते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं रेजी ने 12.207 सेकेंड का समय निकालते हुए अगले दौर में जगह बनाई। वह 16वें स्थान पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं।

और पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: : संजीता चानू ने दिलाया देश को दूसरा स्वर्ण पदक

Source : IANS

Alina Reji Commonwealth Games cyclist Deborah Herold
Advertisment
Advertisment
Advertisment