Advertisment

रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया

इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले गए 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को 3 विकेट से हराया.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Australia Womenss team

Australia Women Team ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Commonwealth Games 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले गए 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एक रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) को 3 विकेट से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए हैं. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के एश्ले गार्डनर और हैरिस ने हारी हुई बाजी को पलट दिया. गार्डनर ने नाबाद 52 रनों की शानदार पारी खेल भारत से जीत छीन ली.  

हरमनप्रीत कौर ने बनाया अर्धशतक

भारत की और से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. यह उनकी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पहली हाफ सेंचुरी है. हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर शानदार 52 रनों की पारी खेली.  इस दौरान उन्होंने  8 चौके और एक छक्का लगाया. भारत के ओर से रेणुका शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 4 विकेट झटके. 

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौट चुकी थी पवेलियन

आठवें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया ने 49 रनों पर  अपना पांचवा विकेट गंवा दिया. रेशल हेन्स 14 गेंदों में 9 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की बॉल पर कैच आउट हुईं. जिसके बाद मैच पूरी तरह भारत के पकड़ में आ गया था.

एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस  ने पलटी बाजी

एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस के बीच 6वें विकेट के 42 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इस साझेदारी को मेघना सिंह ने तोड़ा. उन्होंने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर हैरिस को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट करवा दिया. ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पर अपना 6वां विकेट गंवा दिया था. 15वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने 110 रनों पर अपना 7वां विकेट गिर चुका था. ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी. लेकिन एश्ले गार्डनर और हैरिस पूरा पासा ही पलट दिया. गार्डनर ने नाबाद 52 रनों की शानदार पारी खेल भारत से जीत छीन ली.  

Source : Sports Desk

CWG 2022 उप-चुनाव-2022 ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम IND-W vs AUS-W CWG T20I Cricket Commonwealth Games 2022 ind-vs-aus india vs australia Team India
Advertisment
Advertisment
Advertisment