/newsnation/media/media_files/2025/06/07/JkoYvKWZcjQlkODcHNt6.jpg)
Coco Gauff French Open (Image Source- Social Media )
Coco Gauff won First French Open: कोको गॉफ ने अपना पहला फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला में 7 जून को फिलिप चैटरियर कोर्ट पर वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका और नंबर-2 कोको गॉफ के बीच खेला गया. इस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच खिताब के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली, लेकिन फिर कोको गॉफ ने आखिरी के 3 सेट तक चले इस मैच को 2-1 से अपने नाम किया और करियर में पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता. कोको गॉफ का ये उनके टेनिस करियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम टाइटल भी है.
पहले सेट में कोको गॉफ को मिली आर्यना सबालेंका से मात
अमेरिका की 21 साल के टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने अपने टेनिस करियर में दूसरी बार फ्रेंच ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है. वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका के खिलाफ उनका ये मुकाबला करीब 2 घंटे 38 मिनट तक चला. इस मुकाबले के पहले सेट में कोको गॉफ को टाई ब्रेकर में जाने के बाद आर्यना सबालेंका से 7-6 हार का सामना करना पड़ा.
Never change Coco 😅#RolandGarrospic.twitter.com/KzLpBW7SOY
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2025
अगले 2 सेट में कोको गॉफ जीता खिताब
पहला सेट गंवाने के बाद कोको गॉफ ने दूसरे सेट में दमदार वापसी की और पूरा समय आर्यना सबालेंका पर दबाव बनाकर रखा. कोको गॉफ ने दूसरा सेट 6-2 से जीता और इसे 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद तीसरे सेट में आर्यना सबालेंका ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन कोको गॉफ ने इस सेट को 6-4 से जीता और खिताब को अपने नाम कर लिया. खिताब जीतते ही कोको गॉफ जमीन पर लेंट गई और कोर्ट को चूमा.
A New queen in Paris. 👑 @CocoGauff#RolandGarrospic.twitter.com/PRA0TMErjh
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2025
कोको गॉफ इससे पहले भी साल 2022 के खिताबी मैच में पहुंची थी, लेकिन तब उन्हें इगा स्वियातेक से मात मिली थी. बता दें कि इसके बाद कोको गॉफ ने इससे पहले 18 साल की उम्र में साल 2023 में यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट के नवाब' टाइगर पटौदी एक आंख से कैसे बने भारत के दिग्गज कप्तान, दिलचस्प है मंसूर अली खान पटौदी की कहानी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में धमाल मचा रहा है CSK का ये ऑलराउंडर, जल्द कर सकता है टीम इंडिया के लिए डेब्यू