Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ODI में फिर से वापसी चाहते हैं Ben Stokes, बस इनके कॉल का कर रहे हैं इंतजार

Ben Stokes: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने तकरीबन 2 साल पहले वनडे फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था, लेकिन इसके बाद अपने फैसले से यू-टर्न लेते हुए उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए खेला

author-image
Roshni Singh
New Update
Ben Stokes

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ODI में फिर से वापसी चाहते हैं Ben Stokes (Social Media)

Advertisment

Ben Stokes Return In White Ball Format: वनडे वर्ल्ड कप 2019 और टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ा रोल बेन स्टोक्स का रहा था. हालांकि, इस इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने करीब 2 साल पहले वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. उस वक्त बेन स्टोक्स ने लगातार तनावपूर्ण इंटरनेशनल शेड्यूल को वजह बताया था. फिर उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए संन्यास के अपने फैसले से यू-टर्न लिया. अब एक बार फिर स्टोक्स अपना फैसला वापस लेने वाले हैं.

बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट को लेकर कही ये बात

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे और टी20 की जगह टेस्ट फॉर्मेट को ज्यादा अहमियत दी है. इस वक्त बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन क्या बेन स्टोक्स वनडे फॉर्मेट में एक बार फि संन्यास से वापसी करने जा रहे हैं? इस पर बेन स्टोक्स ने कहा कि कोच ब्रैंडन मैकुलम के साथ लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वापसी पर चर्चा नहीं हुई है, लेकिन अगर मैकुलम का कॉल आता है तो वह वनडे फॉर्मेट में वापसी के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर ब्रैंडन मैकुलम का कॉल आता है और मेरे से पूछा जाता है कि क्या आप वनडे फॉर्मेट खेलना चाहेंगे? तो मेरा जवाब निश्चित तौर पर हां होगा.

'अगर दोबारा खेलने का अवसर नहीं मिलता है तो मैं...'

बेन स्टोक्स आगे कहते हैं कि इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलना मेरे लिए शानदार अनुभव होगा, लेकिन अगर दोबारा खेलने का मौका नहीं मिलता है तो मैं निराश नहीं होने वाला हूं, बल्कि बाहर बैठकर इसे इंज्वाय करुंगा. मैंने इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट अधिक खेला है. इसमें मैंने जो हासिल किया है, उससे मैं काफी खुश हूं. लेकिन इस वक्त मैं वनडे फॉर्मेट के बारे में नहीं सोच रहा. इस समय मेरा पूरा फोकस टेस्ट फॉर्मेट पर है. लेकिन अगर वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला तो इसके लिए मैं तैयार हूं.

यह भी पढ़ें:  Drona Desai: 86 चौके, 7 छक्के...18 साल के इस खिलाड़ी ने जड़ दिया 498 रन

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant: बांग्लादेश टी 20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत, सामने आई बड़ी वजह, ये विकेटकीपर करेंगे रिप्लेस

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant: बांग्लादेश टी 20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत, सामने आई बड़ी वजह, ये विकेटकीपर करेंगे रिप्लेस

AUS vs ENG Champions Trophy 2025 ben-stokes
Advertisment
Advertisment
Advertisment