Team India Squad for 1st Test against bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. BCCI ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है. वहीं जसप्रीत बुमराह को रेस्ट नहीं दिया गया है. उन्हें पहले टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत 19 सितंबर से पहला टेस्ट चेन्नई में खेलेगा.
पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित
बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. विराट कोहली की भी टीम में वापसी हो रही है. टीम इंडिया में दो विकेटकीपर्स को मौका मिला है. ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. वहीं केएल राहुल को बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. सरफराज खान को भी मौका मिला है. वहीं श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है.
4 स्पिनर्स को मिला मौका
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल इन 4 स्पिनर्स को शामिल किया गया है. पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर होना है और वहां की पिच स्पिनर्स की मददगार होती हैं. इसी वजह से स्क्वाड में चार स्पिनर्स रखे गए हैं. अश्विन और जडेजा की जोड़ी गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test Tickets: कब-कहां और कैसे खरीदें भारत-बांग्लादेश के पहले टेस्ट का टिकट? यहां जानें सभी डिटेल्स
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मालामाल हो सकता है गाजियाबाद का ये खिलाड़ी, बल्ले से मचाता है धमाल