New Update
/newsnation/media/media_files/djy4tkhzs3ydWYj7PJyP.jpg)
ENG vs AUS (Image- Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ENG vs AUS (Image- Social Media)
ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैंपशायर में 3 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के तूफानी और विस्फोटक अर्धशतक के दम पर जीत दर्ज की. हालांकि मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों की पारी ही ऐसे मौके आए जब विकेटों का पतझड़ देखने को मिला. विकेटों की पतझड़ का ऑस्ट्रेलियाई पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज मैट शॉट और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत की और 6 ओवर में 86 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी बिखर गई. इस दौरान एक ऐसा समय भी आया जब जब कंगारुओं ने लगातार गेंदों पर 3 विकेट गंवाए.
इस दौरान जोफ्रा आर्चर सिन एबॉट को एक ऐसी गेंद पर आउट किया जो छक्के वाली गेंद थी. जोफ्रा की लेग स्टंप की फुलटॉस स्लोअर गेंद पर एबॉट बोल्ड हो गए. एबॉट ने जिस तरह विकेट गंवाई वो बेहद निराशाजनक था. उनके आउट होने की अगली गेंद आर्चर ने जेवियर बार्टलेट को आउट किया. इसके बाद अगली गेंद पर साकि मकसूद ने कैमरन ग्रीन को आउट किया. तीनों ही बोल्ड हुए और टीम की हैट्रिक पूरी हुई. टीम की हैड्रिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
TEAM HAT-TRICK FOR ENGLAND...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2024
Jofra 🤝 SAQIB. 🔥 pic.twitter.com/FVwkZbTeaq
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. ऑस्ट्रेलिया 19.3 ओवर में 179 पर सिमट गई.मैट शॉट ने 41, हेड ने 59 जोश इंग्लिश ने 37 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए आर्चर और महमूद ने 2-2, लियाम लिविंग्सटन ने 3 और सैम करन- अदिल रशिद ने 1-1 विकेट लिए.
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 19.2 ओवर में 151 पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंग्सटन ने 24 गेंद पर सर्वाधिक 37 रन बनाए. कप्तान फिल साल्ट ने 20 रन बनाए. सिन एबॉट ने 3, एडम जांपा ने 2, जोश हैजलवुड ने 2 और जेवियर बार्टलेट, कैमरन ग्रीन, मार्क्स स्टॉयनिस ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट इतिहास का इकलौता बल्लेबाज, टेस्ट में तिहरा, वनडे में दोहरा और टी 20 में शतक लगाने का है रिकॉर्ड