/newsnation/media/media_files/DM64NhuSOZpe2qLYCfC2.jpg)
विनेश फोगाट (Social Media)
Vinesh Phogat India Return: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) का समापन हो चुका है और ज्यादातर भारतीय एथलीट स्वदेश लौट चुके हैं लेकिन अब तक भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट भारत नहीं आईं हैं. विनेश को पेरिस ओलंपिक के फाइनल से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. उन्हें 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल महज 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. विनेश फाइनल खेलती तो गोल्ड भी जीत सकती थीं. हालांकि सिल्वर मेडल पक्का था. बहरहाल, भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बजरंग पूनिया ने बताया है कि विनेश फोगाट कब भारत लौट रही हैं?
मेडल लेकर आएंगी विनेश...
विनेश फोगाट का सिल्वर मेडल का फैसला CAS भारतीय समयानुसार 13 अगस्त की रात 9:30 बजे फैसला सुनाने वाला था, लेकिन अब फैसले की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब 16 अगस्त रात 9:30 बजे फैसला सुनाया जाएगा कि विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए या नहीं. बहरहाल, भारतीयों को उम्मीद है कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स का फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में आएगा और विनेश मेडल के साथ स्वदेश लौटेंगी.
सभी को नमस्कार 🙏🏼
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 14, 2024
विनेश फोगाट सुबह 10:00 am 17 August को एयरपोर्ट
पर पहुँच जायेगी ! pic.twitter.com/xxHYCTJ1GK
विनेश फोगाट का पूरा शेड्यूय क्या है?
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने एक विनेश फोगाट का पूरा शेड्यूल शेयर किया है. विनेश फोगाट 17 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद वह द्वारका एक्सप्रेस-वे से धनकोट, बढ़सा एम्स, बादली, झज्जर बाई-पास, जहाजगढ़, छुछकवास, इमलोटा, मोखाला, लोहरवाड़ा, समसपुर, दादरी बाई-पास, लोहारू चौक, हाथी पार्क दादरी, तिकौना पार्क, मन्दौली, मन्दौला, आदमपुर ढ़ाढ़ी, होते हुए घसौला जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Arshad Nadeem: अरशद नदीम की इन चीजों में है फैंस की दिलचस्पी...जानें पाकिस्तान में Google पर क्या हो रहा है सर्च