Babar Azam: 'बाबर आजम फर्जी है, खुद को क्रिकेट से बड़ा मानता है', बेहद करीबी ने खोली बाबर की पोल, जानें और क्या कहा?

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम लंबे समय खराब फॉर्म में हैं जिसकी वजह से उनकी आलोचना हो रही है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Babar Azam

Babar Azam (Image- Social Media)

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. पहले टी 20, फिर वनडे और अब टेस्ट. तीनों ही फॉर्मेट में आजम के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. टेस्ट फॉर्मेट में तो उनकी स्थिति और भी खराब है. वे 17 पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम से उन्हें ड्रॉप करने की बात शुरु हो गई है.

Advertisment

फैंस मानने को तैयार नहीं

बाबर आजम बेशक खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. कप्तानी भी उन्होंने छोड़ दी है और टीम से भी उन्हें ड्रॉप करने की बात हो रही है. लेकिन बाबर आजम के फैंस अभी भी ये मानने को तैयार नहीं हैं कि वे आउट ऑफ फॉर्म हैं और उन्हें ड्रॉप किया जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर बाबर के स्टेट ड्राइव, कप्तानी से जुड़े रिल और वीडियोज चल रहे हैं. उनके फैंस अब भी बाबर को किंग बताने पर लगे हुए हैं. 

करीबी ने खोली पोल

बाबर आजम के बारे में लंबे समय से कहा जा रहा है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी तकनिक पर काम करने की जरुरत है. उन्हें जितना बड़ा बताया जाता है उतने बड़े वे हैं नहीं. उनके फैंस इस बात को मानने को तैयार नहीं थे. लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच मिकी ऑर्थर ने ऐसा बयान दिया है जिसने बाबर की पोल खोल दी है. आर्थर ने कहा, 'खिलाड़ियों का उनके एजेंट और मीडिया द्वारा इतना प्रचार होता है कि कभी कभी वे खुद को खेल से बड़ा समझने लगते हैं. इससे एक गलत धारणा का विकसित होती है. खिलाड़ी भ्रम की स्थिति में चले जाते हैं.' आर्थर ने अपने बयान में बाबर का नाम नहीं लिया है लेकिन उनका निशाना बाबर की तरफ ही है.

टीम और बाबर को अच्छी तरह समझते हैं

मिकी ऑर्थर पाकिस्तान टीम और बाबर के लिए नए नहीं हैं. पाकिस्तान ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब मिकी ऑर्थर की कोचिंग में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के रुप में जीता था. वनडे विश्व कप 2023 में भी आर्थर ही पाक टीम के कोच थे. ऐसे में वे टीम के साथ लंबे समय तक रहे हैं और टीम की कमजोरियां बखूबी जानते हैं और बाबर को भी समझते हैं. 

टीम के साथ रहते कुछ नहीं

हालांकि आर्थर का ये बयान ऐसे समय में आया है जब वे टीम के अलग हो चुके हैं. उनके रहते भी टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. लेकिन तब आर्थर ने बाबर या फिर टीम के किसी भी खिलाड़ी या मैनेजमेंट पर कुछ नहीं कहा था. 

ये भी पढ़ें-  Ajay Jadeja: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजय जडेजा होंगे इस राजघराने के अगले महाराज, आखिर उन्हें ही इस पद के लिए क्यों चुना गया?

Pakistani Coach Mickey Arthur PAKISTAN CRICKET TEAM Babar azam cricket news in hindi Mickey Arthur
      
Advertisment