New Update
/newsnation/media/media_files/YY4xb5iLwywqAXdiyxIb.jpg)
Babar Azam (Image- Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Babar Azam (Image- Social Media)
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. पहले टी 20, फिर वनडे और अब टेस्ट. तीनों ही फॉर्मेट में आजम के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. टेस्ट फॉर्मेट में तो उनकी स्थिति और भी खराब है. वे 17 पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम से उन्हें ड्रॉप करने की बात शुरु हो गई है.
बाबर आजम बेशक खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. कप्तानी भी उन्होंने छोड़ दी है और टीम से भी उन्हें ड्रॉप करने की बात हो रही है. लेकिन बाबर आजम के फैंस अभी भी ये मानने को तैयार नहीं हैं कि वे आउट ऑफ फॉर्म हैं और उन्हें ड्रॉप किया जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर बाबर के स्टेट ड्राइव, कप्तानी से जुड़े रिल और वीडियोज चल रहे हैं. उनके फैंस अब भी बाबर को किंग बताने पर लगे हुए हैं.
बाबर आजम के बारे में लंबे समय से कहा जा रहा है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी तकनिक पर काम करने की जरुरत है. उन्हें जितना बड़ा बताया जाता है उतने बड़े वे हैं नहीं. उनके फैंस इस बात को मानने को तैयार नहीं थे. लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच मिकी ऑर्थर ने ऐसा बयान दिया है जिसने बाबर की पोल खोल दी है. आर्थर ने कहा, 'खिलाड़ियों का उनके एजेंट और मीडिया द्वारा इतना प्रचार होता है कि कभी कभी वे खुद को खेल से बड़ा समझने लगते हैं. इससे एक गलत धारणा का विकसित होती है. खिलाड़ी भ्रम की स्थिति में चले जाते हैं.' आर्थर ने अपने बयान में बाबर का नाम नहीं लिया है लेकिन उनका निशाना बाबर की तरफ ही है.
Mickey Arthur said "The promotion of players by player agents or media makes the player sometimes think he is way more important than he is in reality, creating a false view"
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 11, 2024
Which player is he talking about? 🇵🇰👀 pic.twitter.com/qBichdt9Oo
मिकी ऑर्थर पाकिस्तान टीम और बाबर के लिए नए नहीं हैं. पाकिस्तान ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब मिकी ऑर्थर की कोचिंग में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के रुप में जीता था. वनडे विश्व कप 2023 में भी आर्थर ही पाक टीम के कोच थे. ऐसे में वे टीम के साथ लंबे समय तक रहे हैं और टीम की कमजोरियां बखूबी जानते हैं और बाबर को भी समझते हैं.
हालांकि आर्थर का ये बयान ऐसे समय में आया है जब वे टीम के अलग हो चुके हैं. उनके रहते भी टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. लेकिन तब आर्थर ने बाबर या फिर टीम के किसी भी खिलाड़ी या मैनेजमेंट पर कुछ नहीं कहा था.