Viral Video: रोहित शर्मा की नकल कर बुरी तरह फंसे बाबर आजम, वीडियो हुआ वायरल

Babar Azam: चैंपियंस वनडे कप में बाबर आजम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पूल शॉट कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए.

Babar Azam: चैंपियंस वनडे कप में बाबर आजम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पूल शॉट कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Babar Azam Video

रोहित शर्मा की नकल कर बुरी तरह फंसे बाबर आजम (Social Media)

Babar Azam Immitating Rohit Sharma Pull Shot: पाकिस्तान में इस वक्त चैंपियंस वनडे कप 2024 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में शनिवार को स्टालियंस और पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला गया. बाबर आजम स्टालियंस टीम का हिस्सा हैं. इस मैच के दौरान बाबर आजम भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन उनकी शॉट की टाइमिंग इतनी खराब रही कि सामने रिजवान महमूद ने आसान सा कैच पकड़ लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

Advertisment

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स ने 344 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में स्टालियंस का पहला विकेट 25 रन पर ही गिर गया था. इसके बाद नंबर 3 पर बाबर आजम (Babar Azam) बल्लेबाजी करने उतरे. इस बीच स्टालियंस की पारी के 7वें ओवर में मोहम्मद हसनैन गेंदबाजी करने आए. हसनैन ने शॉर्ट गेंद फेंकी, जिस पर बाबर पुल शॉट लगाने की कोशिश, लेकिन गेंद की स्पीड से चकमा खा गए. ज्यादातर बाबर यह शॉट अच्छा खेलते हैं, लेकिन इस बार गेंद बैट एक ऊपरी हिस्से पर लगी, जिससे शॉर्ट लेग पर खड़े रिजवान ने कैच आसानी से लपक लिया.

खूब चल रहा है बाबर का बल्ला

बाबर आजम (Babar Azam) इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा था. वो 4 पारियों में वो सिर्फ 64 रन बना पाए थे. मगर चैंपियंस वनडे कप में वो बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले मैच में ही उन्होंने 76 रनों की अहम पारी खेली थी.

उसके बाद डॉल्फिंस के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ दिया. उन्होंने 100 गेंद में 104 रनों की पारी खेली थी, लेकिन अब पैंथर्स के खिलाफ मैच में वो महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. वो इस टूर्नामेंट के 4 पारियों में 76 से अधिक के औसत से 230 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के सामने फिर धाराशाई हुआ इंग्लैंड, दूसरे वनडे में शर्मनाक हार

यह भी पढ़ें:  R Ashwin: अनिल कुंबले से आगे निकले आर अश्विन, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मालामाल होगा गुजरात टाइटंस ये ऑलराउंडर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मचा रहा तबाही

cricket news in hindi Rohit Sharma Babar azam
      
Advertisment