Steve Smith Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेजबाज स्टीव स्मिथ ने लिया सन्यास, भारत से सेमीफाइनल हारने के बाद फैसला

Steve Smith Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ओडीआई फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है. उन्होंने सेमीफाइनल में भारत से हार का सामना करने के बाद ये फैसला किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Australian Batsman Steve smith Retirement from Odi cricket champions Trophy 2025

Steve Smith Retirement

Steve Smith Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत से शिकस्त मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैट्समैन स्टीव स्मिथ ने सन्यास ले लिया है. सेमिफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान संभालने वाले स्मिथ अब वनडे मैच नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने बुधवार को इसकी घोषणा की. 

Advertisment

मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ था.  ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत ने चार विकेट से मात दी. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे थे. भारत से हार मिलने के तुरंत बाद ही स्मिथ ने अपने दोस्तों को बता दिय़ा था कि उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच खेल लिया है. बता दें, स्मिथ टेस्ट मैच खेलते रहेंगे. वहीं, टी 20 इंटरनेशनल में वह लंबे समय से टीम से बाहर ही हैं. 

दो वर्ल्डकप जीतना शानदार मौका

ओडीआई से सन्यास लेने का ऐलान करते हुए स्मिथ ने कहा कि मैंने हर एक पल का लुत्फ उठाया है. बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें रहीं हैं. ये शानदार सफर रहा है. दो वर्ल्डकप जीतना एक शानदार उपलब्धि रही है. लंबे सफर में टीम-साथियों ने सफर को साझा किया है. 2027 वर्ल्डकप आने वाला है. तैयारी शुरू करने का ये शानदार मौका है. इसलिए अब मुझे ऐसा लगता है कि सन्यास लेने का ये सही मौका है.  

170 मैचों में लगाए 12 शतक

स्टीव स्मिथ ने 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरकर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने अपने करियर में 170 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 5800 रन बनाए हैं. उनका औसत 43.28 तो स्ट्राइक रेट 86.96 का रहा. ओडीआई में उनकी बेस्ट पारी 164 रनों की रही. उन्होंने वनडे में 35 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्मिथ फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने अपनी तीन पारियों में 48.50 की औसत से 97 रन बनाए. इस बार 73 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है. 

स्मिथ ने चार दोहरे शतक लगाए

स्मिथ टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने टेस्ट में कई रिकॉर्ड बनाएं हैं. 116 टेस्ट की 206 पारियों में उन्होंने 10,271 रन बनाएं हैं. 239 रन की पारी उनकी बेस्ट पारी रही है. उन्होंने 36 शतक और 41 अर्धशतक बनाए हैं. इनमें चार दोहरे शतक भी शामिल हैं. 

टेस्ट और ओडीआई के अलावा, स्मिथ ने 67 टी20 मैच भी खेले हैं. उन्होंने 125.46 के स्ट्राइक रेट से 1094 रन बनाए हैं. टी20 में उन्होंने पांच अर्धशतक भी लगाया है.

 

steve-smith Champions Trophy 2025 champions trophy ind-vs-aus
      
Advertisment