Advertisment

बैडमिंटन: सौरभ वर्मा वियतनाम ओपन के क्वार्टर फाइनल में

मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा यहां जारी वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
बैडमिंटन: सौरभ वर्मा वियतनाम ओपन के क्वार्टर फाइनल में

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा (IANS)

Advertisment

मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा यहां जारी वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. दूसरी सीड सौरभ ने गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के यू इगार्शी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 25-23, 24-22 से मात दी. क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर -38 सौरभ का सामना वर्ल्ड नंबर-62 वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन से होगा, जिनके खिलाफ उनका 0-2 का रिकॉर्ड है.

सौरभ ने दूसरे दौर में जापान के कोडाई नारोका को 54 मिनट में 22-20, 22-20 से हराया था. गुरुवार को ही खेले गए अन्य मुकाबलों में सिरिल वर्मा और शुभंकर डे को हार का सामना करना पड़ा.

विश्व रैंकिंग में 97वें के सिरिल ने वर्ल्ड नंबर 22 मलेशिया के डेरेन लियू को 52 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में 17-21 21-19 21-12 से शिकस्त दी, लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें चीनी के लेइ लान शी के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 12-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. तीसरी सीड शुभंकर को मलेशिया के जिया वेई टेन से सीधे गेमों में 11-21 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

Source : आईएएनएस

Quarter Final Of Vietnam Open badminton tournament Indian Saurabh Verma
Advertisment
Advertisment
Advertisment