Asian Games 2018 LIVE: 400 मीटर महिला दौड़ में हिमा दास ने और पुरुष दौड़ में मोहम्मद अनस ने सिल्वर पर किया कब्ज़ा

एशियाई खेलों का आज आठवां दिन है। आठवें दिन भारत को सायना नेहवाल और पीवी सिंधु से मेडल जीतने की उम्मीद है। सातवें दिन सिर्फ एक ही गोल्ड भारत की झोली में आया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Asian Games 2018 LIVE: 400 मीटर महिला दौड़ में हिमा दास ने और पुरुष दौड़ में मोहम्मद अनस ने सिल्वर पर किया कब्ज़ा

Asian Games 2018 LIVE (फाइल फोटो)

एशियाई खेलों का आज आठवां दिन है। आठवें दिन भारत को साइना नेहवाल और पीवी सिंधु से मेडल जीतने की उम्मीद है। सातवें दिन सिर्फ एक ही गोल्ड भारत की झोली में आया। भारत के तेजेन्दरपाल सिंह तूर ने शनिवार को शॉट पुट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

Advertisment

तूर ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 20.75 मीटर के साथ भारत का परचम लहराया। उससे पहले दीपिका पल्लीकल ने स्क्वॉश में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

LIVE अपडेट्सः

400 मीटर महिला दौड़ में हिमा दास ने और पुरुष दौड़ में मोहम्मद अनस ने सिल्वर पर किया कब्ज़ा।

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने 61 मिनट तक चले मुकाबले में नितचाओन को 61 मिनट में 21-11, 16-21, 21-14 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया। 

बैडमिंटन महिला एकल (क्वॉर्टर फाइनल) में पीवी सिंधु ने थाईलैंड की जिंदापोल को पहले सेट में 21-10 हरा दिया है।

# तीरंदाजी में भारतीय महिला टीम ने फाइनल में किया प्रवेश, सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 225-222 प्वाइंट्स से हराया।

साइना नेहवाल ने इंतानोन को 21-18,21-16 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश।

# घुड़सवारी में भारत की मिर्जा फाऑद ने जीता रजत पदक

बैडमिंटन महिला सिंगल्स: साइना नेहवाल और रतचानोक इंतानोन के बीच मुकाबला शुरू

भारतीय महिला निशानेबाज गनीमत शेखून और रश्मी राठौड़ महिलाओ की स्कीट निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल से चूक गईं। क्वालिफिकेशन के दूसरे दौर में रश्मी को 12वां और गनीमत को 10वां स्थान हासिल हुआ। 

ब्रिज के सेमीफाइनल-1 में भारत चौथे नंबर पर रहा

# भारत और जापान के पुुरूष वॉलीबॉल का खेल चल रहा है। स्कोर जापान-5 और भारत-3

भारतीय महिला टीम  कनोए टीबीआर 500 मीटर के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पांचवां स्थान हासिल किया है। 

भारत की जुआना मुर्मू  400 मीटर हर्डल रेस में  पहली हीट में क्वालिपाइ नहीं कर सकीं और इस इवेंट में मेडल की रेस से बाहर हो गईं हैं। वह रेस में चौथे स्थान पर रहीं। 

आज भारत को एथलेटिक्स में महिलओं के 400 मीटर फाइनल में हिमा दास फाइनल रेस में गोल्ड मेडल जीत सकतीं हैं।

# एशियाई खेलों का आज आठवां दिन है। आठवें दिन भारत को साइना नेहवाल और पीवी सिंधु से मेडल जीतने की उम्मीद है।

# नमस्ते.. न्यूज स्टेट में आपका स्वागत है।

Source : News Nation Bureau

Live asian games 2018 Indian Athletes Saina Nehwal jakarta games live Day 8 live Volleyball live streaming asian games PV Sindhu Live updates Asian games 2018
      
Advertisment