Asian Games 2018: महिला एकल स्क्वॉश प्रतिस्पर्धा में भारत की जोशना चिनप्पा को मिला कांस्

भारत के लिए एशियाई खेलों का छठे दिन टेनिस में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।

भारत के लिए एशियाई खेलों का छठे दिन टेनिस में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Asian Games 2018:  महिला एकल स्क्वॉश प्रतिस्पर्धा में भारत की जोशना चिनप्पा को मिला कांस्

Asian Games 2018 LIVE (फोटो-ANI)

एशियाई खेलों का सातवें दिन का खेल शुरू हो चुका है। सातवें दिन एथलीट में स्कीट कैेेटेगरी में महिला और पुरुष दोनों का क्वालीफाइंग राउंड चल रहा है। स्कीट में महिला टीम की तरफ से रश्मि राठौड़, गनेमत सेखॉन और पुरूष की तरफ से अंगदवीर बाजवा हिस्सा ले रहें हैं। 

Advertisment

भारत के लिए एशियाई खेलों का छठे दिन टेनिस में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। हालांकि भारत को अपने सबसे सफल दिन में भी कुछ खेलों में निराशा झेलनी पड़ी। भारत के नाम पर अब 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं।

LIVE अपडेट्सः

महिला एकल स्क्वॉश प्रतिस्पर्धा में जोशना चिनप्पा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

भारत की पुरुष तीरंदाजी रिकर्व टीम को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दक्षिण कोरिया ने खेले गए मुकाबले में भारत के अतानु दास, जगदीश चौधरी और विश्वास की टीम को 5-1 से पराजित किया। 

बैडमिंटन महिला एकल राउंड ऑफ 16: पीवी सिंधु ने मरिस्का को 21-12, 21-15 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में किया प्रवेश

साइना नेहवाल ने किया कमाल, महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं, फितरियानी को 21-6 और 21-14 से हराया।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना ने मेजबान फितरियानी को पहले सेट में काफी आसानी से 19-6 से हरा दिया है।

भारत के एक और पुरुष धावक राजीव अरोकिया ने 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। राजीव ने हीट-4 में 46.82 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल करने के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

भारत के चेतन बालासुब्रमण्या ने पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।  चेतन ने 2.15 मीटर की दूरी मापते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 

पुरुष वॉलीबॉल के पूल-एफ में भारत ने मालदीव को सीधे सेटों में 25-12, 25-21, 25-17 से हराकर 3-0 से जीत दर्ज की।

महिला आर्चरी टीम ने मंगोलिया को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

आज से ट्रैक एंड फील्ड के इवेंट शुरू हो रहे हैं। एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट्स का प्रदर्शन हमेशा से ही जोरदार रहता है। इस बार भी नीरज चौपड़ा, हिमा दास और दुत्ती चंद जैसे एथलीट्स पर निगाहें होगीं।

महिला और पुरूष की स्कीट कैटेगरी में क्वालिफिकेशन राउंड चल रहा है। अंगदवीर बाजवा और रश्मि राठौड़ हिस्सा ले रहीं हैं।

      
Advertisment