एशियाई खेलों के छठे दिन दुष्यंत ने नौकायन लाइटवेट सिंगल स्कल्स फाइनल में ब्रॉन्ज जीत लिया है। इसी के साथ छठे दिन भारत ने एशियाई खेलों में 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज पर कब्जा जमा लिया है। रोहन बोपन्ना-दिविज शरण की जोड़ी ने टेनिस में जीता गोल्ड मेडल जीत लिया है। वहीं भारत की निशानेबाज हीना सिद्दू ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीत लिया है।
पांचवां दिन भारत के लिए बेशक दो पदक लेकर आया लेकिन बीते सात संस्करणों से स्वर्ण जीतती आ रही पुरुष कबड्डी टीम की असमय हार देश के लिए बड़ी निराशा लेकर भी आई। निशानेबाजी में शार्दूल विहान ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया।
![publive-image publive-image]()
दुष्यंत ने नौकायन लाइटवेट सिंगल स्कल्स फाइनल में जीता ब्रॉन्ज
LIVE अपडेट्सः
# महिला कबड्डी के फाइनल मुकाबले में ईरान ने भारत को 27-24 से हराया
# दूसरे क्वार्टर में स्कोर भारत-19, ईरान-22
# पहले क्वार्टर के बाद स्कोर भारत-13 और ईरान-11
# टक्कर का चल रहा है भारत-ईरान के बीच महिला कबड्डी का फाइनल मुकाबला, स्कोर भारत-10, ईरान-08
# भारत और ईरान के बीच महिला कबड्डी का मैच शुरू।
# भारतीय पुरुष निशानेबाज अनीश भानवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन-1 में तीसरा स्थान हासिल किया। 15 साल के युवा निशानेबाज अनीश ने कुल 293 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्वालिफिकेशन-2 रविवार को होंगे।
# हिना सिद्दू ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज मेडल
# रोहन बोपन्ना-दिविज शरण की जोड़ी ने टेनिस में जीता गोल्ड मेडल
# हैंडबॉल: भारत ने पाकिस्तान को कड़े मुकाबले में 28-27 से हराया
# नौकायन (पुरुष क्वॉड्रपल स्कल्स) में भारत ने जीता गोल्ड मेडल।
# रोइंग (पुरुष क्वॉड्रपल स्कल्स) में भारत टॉप पर चल रहा है।
# रोइंग ((पुरुष डबल लाइटवेट स्कल्स फाइनल) में रोहित और भगवान ने कांस्य पदक जीत लिया है।
# 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग में अद्दैत ने फाइनल में जगह बना ली है।
# भारत की शूटर मनु भाकर और हीना सिद्धू ने वीमंस 10 मीटर एयर पिस्टल में फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाइ कर लिया है।
# दुष्यंत ने नौकायन लाइटवेट सिंगल स्कल्स फाइनल में जीता ब्रॉन्ज
# भारत की तरफ से हिना सिद्दू और मनु भाकर इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
# छठे दिन का खेल शुरू, महिला का 10 मीटर एयर पिस्टल का क्वालिफाइंग राउंड चल रहा है
# छठे दिन महिला कबड्डी टीम के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा। इरान और भारत दोनों के बीच आज अहम मुकाबला है।
और पढ़ें: Asian Games 2018: भारतीय खिलाड़ियों ने रचा नया इतिहास, बनाए ये रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau