मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना ने आदिवासियों को दिखाई आत्मनिर्भरता की नई राह
हिमाचल में चल रहे नेशनल हाईवे के काम 2027 में होंगे पूरे : जेपी नड्डा
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका
Dhanbad Accident: तेज रफ्तार बनी काल, डिवाइडर से कार की टक्कर, दो युवकों ने मौके पर तोड़ा दम
पाकिस्तान ने बदली रणनीति, भारत को अब हाफिज सईद और मसूद अजहर को सौंपने को तैयार
उत्तर प्रदेश : रामपुर में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज

Asian Games 2018: 11वें दिन भारत को दुती चंद दिला सकती है गोल्ड मेडल

इंडोनेशिया के जकार्ता में जारी 18वें एशियाई खेलों का आज 11वां दिन चल रहा है। भारतीय एथलीट को 11वें दिन भी कई मेडल जीतने की उम्मीद है।

इंडोनेशिया के जकार्ता में जारी 18वें एशियाई खेलों का आज 11वां दिन चल रहा है। भारतीय एथलीट को 11वें दिन भी कई मेडल जीतने की उम्मीद है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Asian Games 2018: 11वें दिन भारत को दुती चंद दिला सकती है गोल्ड मेडल

भारतीय महिला एथलीट दुती चंद (फाइल फोटो)

इंडोनेशिया के जकार्ता में जारी 18वें एशियाई खेलों का आज 11वां दिन चल रहा है। भारतीय एथलीट को 11वें दिन भी कई मेडल जीतने की उम्मीद है। दसवें दिन भारतीय एथलीट ने 1 गोल्ड और 6 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।

Advertisment

मनजीत सिंह ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते तो वहीं इसी स्पर्धा में जेसन जॉनसन ने भी रजत पदक पर कब्जा जमाया। इस स्पर्धा में भारत को 2002 के बाद पहली बार पदक मिला जबकि 1962 के बाद भारत ने इस स्पर्धा में पहली बार स्वर्ण और रजत हासिल किए हैं। 1962 में एशियाई खेलों का आयोजन जकार्ता में किया गया था।

वहीं भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता। पीवी सिंधु चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जु यिंग से फाइनल में हार गईं थीं।

LIVE अपडेट्सः

कयाक फोर (के4) 500 मीटर पुरुष में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है।

पुरुष की 20 किलो मीटर पैदलचाल में भारत को मिली निराशा, भारतीय एथलीट इरफान कोलोथुम थोडी और मनीष सिंह रावत डिसक्वॉलिफाइ रहे।

# हॉकी में भारतीय महिला टीम चीन को हराकर फाइनल में पहुंच सकती है। 

# 11वें दिन भारत को दुती चंद  महिला 200 मीटर फाइनल में गोल्ड दिला सकतीं हैं।

Source : News Nation Bureau

Table Tennis Indian Athletes Volleyball Live asian games 2018 Day 11 live Live updates Asian games 2018 live streaming asian games jakarta games live
      
Advertisment