logo-image
Live

Asian Games 2018: पीवी सिंधु को चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने हराया, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष

जकार्ता में जारी 18वें एशियाई खेलों का आज दसवां दिन हैं। दसवें दिन भारत को पीवी सिंधु से बैडमिंटन में गोल्ड जीतने की उम्मीद है और इसी के साथ पीवी सिंधु गोल्ड जीतकर इतिहास रच सकतीं हैं।

Updated on: 28 Aug 2018, 03:17 PM

नई दिल्ली:

जकार्ता में जारी 18वें एशियाई खेलों का आज दसवां दिन हैं। दसवें दिन भारत को पीवी सिंधु से बैडमिंटन में गोल्ड जीतने की उम्मीद थी लेकिन चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जू यिंग के आगे टिक नहीं पाई और सीधे दो सेटों में 21-13,21-16 से हरा दिया। इसी के साथ पीवी सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं तीरंदाजी कंपाउंड महिला और पुरुष दोनों टीमों को सिल्वर मेडल मिला। तीरंदाजी टीम को कोरिया ने हराया।

एशियाई खेलों के नौवें दिन भारत के एथलीटों ने कुल 4 पदक जीते जिसमें 1 गोल्ड और 3 सिल्वर पदक शामिल थे।

उम्मीद के मुताबिक भारत को स्वर्ण भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दिलाया। नीरज जब जकार्ता जा रहे थे तभी से उनसे पूरे देश को स्वर्ण की उम्मीद थी और उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश भी नहीं किया।

LIVE अपडेट्सः

हॉकीः भारत ने दागा चौथा गोल- मैच में 4-0 की बढ़त

हॉकीः भारत ने श्री लंका पर दागा तीसरा गोल, 3-0 की बढ़त

# हॉकीः भारत श्रीलंका के खिलाफ 2 प्वाइंट्स की बढ़त ले चुका है। स्कोर 2-0

पुरुष हॉकी, पूल-ए मैच: भारत बनाम श्री लंका के बीच मैच शुरू

भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम को टीम स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल हुआ। भारतीय पुरुष टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की टीम ने 3-0 से मात दी। ऐसे में भारत को कांस्य से संतोष करना पड़ा। 

भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम को 10वें दिन मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। यहां जीबीके वॉली इंडोर स्टेडियम में खेले चार सेटों के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 3-1 से मात दी।

पीवी सिंधु को चीनी ताइपे की ताइ जू ने हराया, 2-0 से दी मात।

# बैडमिंटन फाइनलः दूसरे सेट में पीवी सिंधु 2 प्वाइंट्स से पीछे चल रही हैं, स्कोर 4-2

तीरंदाजी (कंपाउंड मेन्स टीम) भारत ने जीता सिल्वर मेडल, कोरिया ने दी मात।

# बैडमिंटन फाइनलः पीवी सिंधु पहले सेट में 12-18 से हारीं।

तीरंदाजी (कंपाउंड मेन्स टीम) भारत और कोरिया का स्कोर 229-229 के बराबरी पर, शूटिंग जारी।

# गोल्ड के लिए दोनों खिलाड़ी जी जान लगा रहीं हैं।

# चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जू यिंग ने भारत की पीवी सिंधु पर बनाया दवाब, स्कोर 6-3

बैडमिंटन फाइनल: पीवी सिंधु और ताइ जू यिंग मुकाबला शुरू

वॉलीबॉलः क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने गंवाया दूसरा सेट, पाकिस्तान ने की 1-1 की बराबरी।

# आर्चरी के कम्पाउंड पुरूष टीम इवेंट में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच थोड़ी देर में होगा मैच शुरू।

# वॉलीबॉलः दूसरे सेट में पाकिस्तान ने भारत पर 6 प्वाइंट्स की बढ़त बना रखी है।

आर्चरी के कम्पाउंड महिला टीम इवेंट में भारत ने जीता सिल्वर मेडल

वॉलीबॉल में भारत ने पाकिस्तान केे खिलाफ पहले सेट में 25-21 से दर्ज की जीत।

दुती चंद (23.37) और हिमा दास (23.47) ने किया सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ।

महिला 200 मीटर दौड़ में क्वॉलिफिकेशन (हीट-2) में हिमा दास रहीं चौथे नंबर पर, नहीं कर सकीं क्वॉलिफाई।

महिला हेप्टाथलन: हीट-2 में पूर्णिमा हेमब्राम दूसरे और स्वप्ना बर्मन चौथे नंबर पर रहीं।

भारत की कंपाउंड की आर्चरी की दोनों टीमें फाइनल में हैं और गोल्ड मेडल के लिए कोरिया के साथ खेलेंगीं.  

# भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज चीनी ताइपे की ताई जुंग को हराकर गोल्ड जीत सकतीं हैं।