Asian Games 2018: नौकायन के सेमीफाइनल में रागीना, नाओचा

कीरो रागीना और नाओचा सिंह ने 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को अच्छे प्रदर्शन के साथ अपनी-अपनी स्पर्धाओं के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

कीरो रागीना और नाओचा सिंह ने 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को अच्छे प्रदर्शन के साथ अपनी-अपनी स्पर्धाओं के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Asian Games 2018: नौकायन के सेमीफाइनल में रागीना, नाओचा

नौकायन के सेमीफाइनल में रागीना, नाओचा (फोटो-ANI)

कीरो रागीना और नाओचा सिंह ने 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को अच्छे प्रदर्शन के साथ अपनी-अपनी स्पर्धाओं के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, भारत की एक अन्य एथलीट मीरा दास को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

रागीना ने कयाक की 200 मीटर एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। नाओचा ने पुरुषों की 200 मीटर एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। मीरा को महिलाओं की कनोए 200 मीटर स्पर्धा में हार मिली।

भारतीय एथलीट रागीना ने हीट-1 में 51.239 सेकेंड का समय लेकर छठा स्थान हासिल किया। उन्हें अंतिम सूची में आखिरी 11वां स्थान हासिल हुआ है।

पुरुषों की 200 मीटर एकल स्पर्धा के हीट-1 में नाओचा को 41.151 सेकेंड के साथ सातवां स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने अंतिम सूची में 13वां स्थान हासिल किया है।

और पढ़ेंः Ind Vs Eng: चौथे टेस्ट मैच में 100 रन के अंदर ही सिमट जाती इंग्लैंड टीम अगर नहीं होते ये दो बल्लेबाज

मीरा महिलाओं की कनोए 200 मीटर स्पर्धा की हीट-2 में अयोग्य घोषित कर दी गईं।

Source : IANS

naocha singh laitonjam qualifies for women 200m single K1 kiro ragina Asian Games 2018
Advertisment