Advertisment

Asian Para Games: पारुल ने जीता भारत के लिए गोल्ड, दीपा मलिक को कांस्य

पारुल ने इस स्पर्धा के फाइनल में थाईलैंड की वांदी कमताम को 2-0 (21-9, 21-5) से मात देकर सोने पर निशाना साधा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Asian Para Games: पारुल ने जीता भारत के लिए गोल्ड, दीपा मलिक को कांस्य

Asian Para Games: पारुल ने जीता भारत के लिए गोल्ड, दीपा मलिक को कांस्य( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

भारत की 45 वर्षीया पारुल परमार डालसुखभाई ने यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में शुक्रवार को स्वर्ण पदक हासिल किया है. महिलाओं की एसएल-3 बैडमिंटन स्पर्धा में पारुल ने फाइनल मैच जीतकर स्वर्ण पदक जीता. 

पारुल ने इस स्पर्धा के फाइनल में थाईलैंड की वांदी कमताम को 2-0 (21-9, 21-5) से मात देकर सोने पर निशाना साधा.

इससे पहले शुक्रवार को रियो ओलम्पिक की पदक विजेता और भारतीय एथलीट दीपा मलिक ने यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में शुक्रवार को कांस्य पदक हासिल किया. दीपा ने महिलाओं की एफ-51/52/53 चक्का फेंक स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया.

और पढ़ें: Youth Olympics 2018: सौरभ चौधरी ने 10मी. पिस्टल इवेंट में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल

कुल छह प्रयासों में से चौथे प्रयास में 9.67 मीटर की दूरी तय करके हुए दीपा ने इस स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता. हालांकि, एक अन्य एथलीट एकता भयान पदक हासिल करने से चूक गईं. 

ईरान की एलनाज अगदास ने अपने अंतिम प्रयास में 10.71 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक पर निशाना साधा. इसके अलावा, बहरीन की फातिमा नीधम ने अपने चक्के से 9.87 मीटर की दूरी तय करते हुए रजत पदक हासिल किया. 

Source : News Nation Bureau

Alkaabi Thekra Rio Paralympics Medallist Deepa Malik Bronze for Deepa malik parul won Gold for India Asian Para Games 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment