logo-image

Asian Para Games 2018 : संदीप कुमार ने रचा इतिहास, भारत के लिए भाला फेंक में बनाया विश्व रिकॉर्ड

संदीप ने अपने तीसरे प्रयास में 60.01 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने F44 में विश्व रिकार्ड भी बनाया.

Updated on: 10 Oct 2018, 09:36 AM

नई दिल्ली:

भारतीय एथलीट संदीप चौधरी ने एशियाई पैरा गेम्स में इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया है. सोमवार को एशियाई पैरा खेलों में भारत को तीन स्वर्ण पदक सहित कुल 11 पदक हासिल हुए जिनमें भाला फेंक के एथलीट संदीप चौधरी ने विश्व रिकार्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. संदीप ने पुरूषों की एफ 42 . 44 / 61 . 64 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल करके भारत को इन खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

संदीप ने अपने तीसरे प्रयास में 60.01 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने F44 में विश्व रिकार्ड भी बनाया. इससे पहले का रिकार्ड चीन के मिंगजी गाओ (59.82 मीटर) के नाम था जो उन्होंने 1980 में बनाया था. 

वह F42.44/61.64 वर्ग के खिलाड़ी हैं जो पैरों की लंबाई में विकार, मांसपेशियों की कमजोरी से संबंधित है.

भारत को दो अन्य स्वर्ण पदक मध्यम दूरी की धाविका राजू रक्षिता (महिलाओं की टी11 1500 मीटर दौड़) और तैराक जाधव सुयेश नारायणन (पुरूषों की एस7 50 मीटर बटरफ्लाई) ने दिलाये.

और पढ़ें: Youth Olympics 2018: निशानेबाजी में भारत ने रचा इतिहास, मनु भाकेर ने जीता गोल्ड 

रियो पैरालंपिक 2016 की रजत पदक विजेता दीपा मलिक ने महिलाओं की F53-54 भाला फेंक में 10.15 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

पैरा एथलीटों ने दो रजत पदक भी जीते. रम्या षणमुगम ने महिलाओं की एफ46 भाला फेंक तथा राधा वेंकटेश ने महिलाओं की T12-13 1500 मीटर में दूसरा स्थान हासिल किया.

तैराकी में नारायण के स्वर्ण के अलावा भारत ने तीन कांस्य पदक भी हासिल किये. पैरा पावरलिफ्टिंग में 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता सकीना खातून ने महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता जबकि निशानेबाज पैरा खेल में भी भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया.

और पढ़ें: PKL 2018: तेलगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 33-28 से हराया

भारत के नाम पर अब तीन स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य पदक सहित 16 पदक दर्ज हो गये हैं और वह पदक तालिका में आठवें स्थान पर है. भारत ने रविवार को दो रजत और एक कांस्य पदक जीता था.

चीन 35 स्वर्ण, 14 रजत और 17 कांस्य पदक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. उसके बाद दक्षिण कोरिया का नंबर आता है जिसनमें 14 स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक जीते हैं.